पौड़ी: एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में सुरक्षाकर्मियों को हटाए जाने के विरोध में मंगलवार को छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्र संगठनों ने हेमवती नंदन बहुगुणा विवि में होने वाली इंटरनल एग्जाम को बंद करवाकर विभागों में ताले जड़ दिए. इस वजह से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. छात्राओं ने बताया कि वो बहुत दूर से परीक्षा देने आए हैं, लेकिन उनकी परीक्षा नहीं होने दी गई, जिससे आने वाले समय में उनपर अतिरिक्त भार पड़ेगा.
छात्राओं ने बताया कि लगभग 4 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर कॉलेज पहुंचती हैं. लेकिन, आंदोलन के चलते विभाग को बंद किया जा रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई में इसका सीधा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी सेमेस्टर की परीक्षाएं भी मई माह में शुरू होने वाली है. उनकी आतंरिक परीक्षाएं जल्द संपन्न नहीं होती तो उनपर दोनों परीक्षाओं का अतिरिक्त भार पड़ेगा. साथ ही कुछ कोर्स जो रह गये हैं वो भी समय पर पूरा नहीं हो रहे हैं.
परिसर में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि पौड़ी परिसर में समय-समय पर आंदोलन किए जाते हैं. लेकिन, उसका असर परीक्षाओं पर नहीं पड़ता. इस बार सभी छात्र संगठन मिलकर अपनी मांगों पर अड़े हैं और संगठनों ने परिसर के सभी विभागों को बंद कर दिया है. सभी विभागों में इंटरनल एग्जाम चल रही हैं. ऐसे समय में आंदोलन करने से उनकी पढ़ाई और परीक्षा दोनों ही प्रभावित हो रही हैं.