श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के नैथाणा रानीहाट में रेल लाइन प्रभावितों ने सरकार और रेलवे के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर अपना आक्रोश जताया है. वहीं जल्द ही मांगें पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने सरकार पर कम दामों में भूमि अधिग्रहण करने और रोजगार की व्यवस्था नहीं कराने का आरोप लगाया है.
बता दें कि, पिछले 25 दिनों से रेलवे प्रभावित रोजगार और रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. ग्रामीणों ने सरकार को चेताने के लिए रानीहाट रेलवे के कार्य स्थल पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया. उन्होंने रेलवे और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस स्थान पर विभाग रेलवे स्टेशन बना रहा है उस स्थान को दूसरे शहर का नाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कार्यशाला में वनों की सुरक्षा को लेकर चर्चा, नुकसान पहुंचाने पर सरपंच कर सकते हैं कार्रवाई
नैथाणा की प्रधान आसा देवी और ग्रामीण मुकेश भट्ट ने कहा कि अगर सरकार और रेलवे उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं करता तो वे रेलवे के काम को रोक देंगे.