श्रीनगर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीते दिन चुनावी शोर थम चुका है. चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गजों ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहाया. वहीं प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार श्रीनगर विधानसभा में कांग्रेस की स्टार प्रचारक व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई, उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का नाम दिनेश कौड़ियाल बोल दिया. प्रियंका गांधी के गलत नाम लेने पर सभा में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे का मुंह ताकते रहे.
गौर हो कि श्रीनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मैदान में हैं. बीते दिन प्रियंका गांधी अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करने के बाद श्रीनगर पहुंची और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. जहां कांग्रेस की स्टार प्रचारक व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी उत्तराखंड के रंग में रंगी नजर आईं.
पढ़ें-प्रियंका गांधी ने की डबल इंजन उखाड़ फेंकने की अपील, हरक बोले- चुनाव हार रहे हैं धामी
वहीं, उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. लेकिन जनता को संबोधित करते समय प्रियंका गांधी की जुबान फिसल गई, उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का नाम दिनेश कौड़ियाल बोल दिया. प्रियंका गांधी के गलत नाम लेने पर सभा में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे का मुंह ताकते रहे.
बता दें कि जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा, इस दौरान उन्होंने कहा अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश में गैस सिलेंडर 500 रुपये में जनता को दिए जाएंगे. अच्छे अस्पताल राज्य में बनाये जाएंगे. रोजगार के अवसर खोले जाएंगे. प्रदेश में पर्यटन पुलिस का भी गठन किया जाएगा. पुलिस भर्ती में 40 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटना चाहती है. राम नाम पर जनता को ठगने का काम भाजपा सरकार करती है.