पौड़ी: उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षा संघ के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पौड़ी मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरने के माध्यम से उत्तराखंड सरकार और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया. साथ ही कहा अगर मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो वह प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे.
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जा रही है. जिसे लेकर वे पूर्व में भी लगातार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से जारी की गई नई पेंशन प्रणाली से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
संघ के अध्यक्ष मनोज जुगरान ने कहा कि वे लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. संघ का यह सांकेतिक धरना अभी जिला स्तरीय है. जिसमें सभी ब्लॉकों के कर्मचारी ओर अधिकारी भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड गठन के 19 साल बाद भी सवाल बरकरार, किसानों की आय दोगुनी कर पाएगी सरकार ?
संघ के जिला मंत्री दीपक ने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करे नहीं तो उनका संघ उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.