श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 8 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. इसी बीच उनके साथ राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए दीक्षांत समारोह को 55 मिनट में संपन्न किया जाएगा. हालांकि इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए 1 और 2 नवंबर को विशेष सुरक्षा टीम श्रीनगर पहुंचेगी.
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि सशक्त महिला समृद्ध राष्ट्र की थीम पर दीक्षांत समारोह आधारित है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दीक्षार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगी, जो कि गढ़वाल के लिए गौरव का क्षण होगा. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि गढ़वाल विवि अपने 50 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. गढ़वाल विवि ने कोविड महामारी की में भी दीक्षांत सामारोह को निरंतर करते हुए उसे ऑनलाइन और हाईब्रिड मोड में संपन्न कराया था.
अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि समारोह विवि के कुलाधिपति डॉ. योगेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में 55 मिनट में संपन्न होगा, जिसकों लेकर गढ़वाल विवि प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उन्होंने कहा कि आगामी 2 नवंबर तक उपाधि ग्रहण करने के लिए पंजीकरण किया जाएगा. समारोह में मेडल और गोल्ड मेडल पाने वाले मेधावी छात्रों की सूची को अंतिम रुप दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल केंद्रीय विवि में स्टूडेंट इलेक्शन का आगाज, छात्रसंघ चुनाव की तारीखें हुई घोषित
दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रोफेसर वाईपी रैवानी ने बताया कि दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन और गढ़वाल विवि की वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनलों में लाइव प्रसारण किया जाएगा. उन्होने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए कार्यक्रम में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए अलग-अलग समितियां भी बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: छात्र नेताओं की 'राजनीतिक परीक्षा', HNB में कल होगे छात्र संघ चुनाव, 6 हजार से ज्यादा छात्र देंगे वोट