श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के जोगणीसैण में स्वीकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य बीते चार सालों से अधर में लटका हुआ है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में भारी रोष है. मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेज चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
गौर हो कि बीते 14 दिसंबर 2016 को कांग्रेस सरकार के दौरान यहां पर पॉलिटेक्निक भवन का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जिसके लिए ग्रामीणों ने 110 नाली जमीन सरकार को दान में दी थी, लेकिन बिडंबना कहें या लापरवाही भवन का निर्माण तो दूर, यहां पर भूमि का समतलीकरण भी नहीं किया गया है. साथ ही सुरक्षा दीवार की मरम्मत का काम भी आधा-अधूरा छोड़ा गया है.
ये भी पढे़ंः HC ने जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार को भेजा नोटिस, राज्य सरकार से भी मांगा जवाब
क्षेत्र पंचायत सदस्य मेधा बडोनी ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. जिससे क्षेत्र की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जबकि, यह स्थान देवप्रयाग, भिलंगना, कीर्तिनगर तीनों ब्लॉकों का मुख्य केंद्र बिंदु भी है.
वहीं, कमलानंद बडोनी, खेमराज लखेड़ा, दयाराम बडोनी ने बताया कि उन्होंने कॉलेज के लिए अपनी जमीन दान की थी, लेकिन अभी तक कॉलेज का भवन नहीं बन पाया है. ऐसे में युवाओं को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढे़ंः थलीसैंण ब्लॉक में सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, जांच के लिए टीम गठित
उधर, मामले में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि पिछली सरकार ने जिस कंपनी को निर्माण कार्य सौंपा था. उन्होंने भुगतान पूरा न होने के चलते निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ दिया है. साथ ही कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते भी काम शुरू नहीं हो पाया है. जल्द ही भवन के निर्माण कार्य के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाएंगे.