पौड़ी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के लिए दुगड्डा, यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर ब्लॉक में मतदान पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के साथ इन पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित की गई.
बता दें कि गुरुवार को पोलिंग पार्टियों को बैलेट पेपर वितरित किये जायेंगे. वहीं, प्रशिक्षण के दौरान उन्हें वोटर लिस्ट की जांच, मतदान पेटी को खोलना और बंद करना सिखाया गया. मतदान पार्टियां भी निर्धारित समय पर ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचनी शुरू हो गयी थी.
यह भी पढ़ें-भारत को मिला पहला राफेल विमान RB-001
वहीं, अगर पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम की बात करें तो कुछ क्षेत्रों में गर्मी तो कुछ क्षेत्रों में घने बादल छाए रहने से बारिश का अंदेशा बना हुआ है. सभी ब्लॉकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.