श्रीनगर/टिहरी: कीर्तिनगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं, जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है. मामला कीर्तिनगर के पास मलेथा गांव में हुई दिन दहाड़े हुई चोरी से जुड़ा है. बीते 9 मार्च को मलेथा गांव में हुई चोरी में चोर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर चंपत हो गये थे. घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
बता दें, मलेथा गांव के रहने वाले केशव सिंह राणा और उनका परिवार अपने किसी परिजन का हाल चाल पूछने घर से बाहर अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. उन्होंने घर पर ताला लगाया हुआ था. इसके बाद जब वो 9 मार्च को घर पहुंचे तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला. जब वो घर के अंदर गए तो अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे. गहनों के डब्बे खाली थे. चारों ओर सामान बिखरा हुआ था.
पढे़ं- केरल में हत्या कर 3 हजार किमी दूर उत्तराखंड में छिपे थे आरोपी, गोपेश्वर से चार अभियुक्त गिरफ्तार
पीड़ित केशव राणा ने बताया उनके घर में उनकी भाभी, मां, पिता और भतीजी के सोने-चांदी के गहने रखे हुए थे. जिनकी बाजार में कीमत 30 लाख रुपये के आस पास थी. चोर सब ले उड़े. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली कीर्तिनगर में चोरी की एफआईआर भी लिखाई है. आठ दिन बीत जाने के बाद भी चोरों को पकड़ने में पुलिस अब तक असफल रही है.
वहीं, कोतवाली एसएसआई धनराज बिष्ठ ने बताया पुलिस तीन से चार लोगों से पूछताछ कर रही है. पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना के दौरान घर के आसपास किन-किन लोगों की गतिविधियां थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा जल्द चोरी के मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.