पौड़ी: जिला पुलिस ने धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत ऑनलाइन ठगी के एक मामले में 49 हजार 999 की धनराशि लौटाई है. पीड़ित से टाटा स्काई रिचार्ज के नाम पर ऑनलाइन ठगी हुई थी. धनराशि वापस पाने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया है. इसकी जानकारी एसएसपी कार्यालय ने दी है.
पौड़ी एसएसपी कार्यालय ने बताया कि बीते 10 जून को धुमाकोट के बाड़ाडांडा निवासी दिलवर सिंह ने धुमाकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने कहा कि 10 जून को ही उन्होंने टाटा स्काई पर रिचार्ज किया लेकिन रिचार्ज प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. इस पर दिलवर सिंह ने नेट पर टाटा स्काई के कस्टमर केयर नंबर सर्च कर उसमें कॉल की.
इस दौरान कस्टमर केयर ने दिलवर सिंह से उनके एटीम पर 16 डिजिट के अंक और सीवीवी नंबर भी पूछे, जिस पर दिलवर ने कस्टमर केयर को सभी जानकारियां दे दीं. कुछ देर बाद दिलवर सिंह के फोन पर 49,999 की धनराशि काटे जाने का मैसेज आया. इतनी राशि टाटा स्काई को नाम पर काटे जाने के मैसेज ने दिलवर को होश उड़ा दिये.
पढ़ें- सोमेश्वर: कोसी तिराहे से चोरी हुई बाइक बरामद, एक गिरफ्तार
इस संबंध में दिलवर से उसी समय धुमाकोट थाने में जाकर प्रकरण के बारे में अवगत कराया, जिस पर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की. साइबर क्राइम सेल टीम पौड़ी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया. मामले में पुलिस ने महज 13 दिनों के भीतर ही दिलवर को उसकी सारी धनराशि वापस लौटा दी.