श्रीनगर: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में प्रशासन द्वारा 7 से 4 बजे तक आवश्यक कार्य होने पर ही बाजार जाने की अनुमति दी गयी है. लेकिन, इस दौरान श्रीनगर में लोग बड़ी सख्या में मॉर्निंग वॉक पर घर से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में इन लोगों को चिह्नित कर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चालान किया है.
श्रीनगर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं कर रहे थे. पुलिस को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक करने निकलते हैं. ऐसे लोगों चिन्हित करने के लिए श्रीनगर पुलिस ने 5 टीमें बना कर इन लोगों पर कार्रवाई की है. जिसके तहत आज 200 से अधिक लोगों का चालान काटा गया है.
पढ़ें- पौड़ी में एक बार फिर कोरोना की दस्तक, प्रवासियों ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें
वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने ईटीवी भारत को बताया कि पहले चरण में 150 से 200 लोगों के चालान काटे गए हैं. उन्हें बेवजह ना घूमने की सलाह दी गयी है. अगर फिर भी कोई नहीं मानता है तो इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.