ETV Bharat / state

श्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत की गुत्थी सुलझी, जाम छलकाने के बाद दोस्तों ने फोड़ा था सिर - रवि सैनी प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर

श्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा विवाद जाम छलकाने और गाली गलौज से जुड़ा है. जहां तैश में आकर आरोपियों ने नयन रावत के सिर हमला कर दिया. जिससे उसकी जान चली गई. अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया है.

Nayan Singh Rawat Death Case
श्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत
author img

By

Published : May 9, 2023, 5:00 PM IST

Updated : May 9, 2023, 5:31 PM IST

श्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत की गुत्थी सुलझी.

श्रीनगरः आखिरकार नयन सिंह रावत की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझ गई है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या की वजह का खुलासा भी कर दिया है. पुलिस की मानें तो तीनों युवक शराब में धुत्त थे. इसके अलावा नयन सिंह रावत ने शराब पी हुई थी. इसके बाद उनके बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इतना ही नहीं युवकों ने नयन सिंह के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. जिससे नयन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी घर में मौत हो गई. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर पर चोट के निशान मिले हैं.

दरअसल, मामले में नयन सिंह रावत की पत्नी पुष्पा रावत की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 302 आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आज नयन सिंह रावत मर्डर केस में आरोपी रोबिन ध्यानी, बिक्रम सिंह और ललित मोहन जोशी को गिरफ्तार किया है. जिन्हें अब कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि वे सभी आपस में दोस्त थे और अक्सर साथ में ही रहते थे.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध अवस्था में मिले नयन सिंह के शव के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आरोपियों का कहना है कि नयन सिंह रावत उनके साथ किसी बात को लेकर गाली गलौज कर रहा था. जिस पर आरोपियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. जिस पर बिक्रम सिंह और रोबिन ने नयन सिंह रावत के साथ मारपीट कर दी. इसी बीच रोबिन ने तैश में आकर नयन के सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे वो लहूलुहान हो गया. नयन को घायल अवस्था में वहीं छोड़कर तीनों अपने-अपने घर चल दिए.
संबंधित खबरें पढ़ेंः संदिग्ध अवस्था में मिले नयन सिंह के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, घायल नयन रावत भी नशे की हालत में घर पहुंचा और कुंडी लगाकर लेट गया. नशे में होने की वजह से वो अस्पताल नहीं गया और स्वजनों को भी नहीं बताया. इस बीच सिर पर गहरी चोट और खून बहने से उसकी मौत हो गई. उधर, नयन की मौत के बाद उसकी पत्नी कोतवाली पहुंची और हत्या का शक जताते हुए तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने सबूत और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार तीन आरोपियों को दबोचा.

नयन रावत की पत्नी पुष्पा रावत की शिकायत पर श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें मौत का कारण सिर पर गहरी चोट है. पुलिस ने इस संबंध में आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जहां इन तीनों लोगों की गतिविधि पाई गई. जिस पर रोबिन, बिक्रम और ललित की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है. - रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक, श्रीनगर कोतवाली

श्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत की गुत्थी सुलझी.

श्रीनगरः आखिरकार नयन सिंह रावत की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझ गई है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या की वजह का खुलासा भी कर दिया है. पुलिस की मानें तो तीनों युवक शराब में धुत्त थे. इसके अलावा नयन सिंह रावत ने शराब पी हुई थी. इसके बाद उनके बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इतना ही नहीं युवकों ने नयन सिंह के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. जिससे नयन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी घर में मौत हो गई. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर पर चोट के निशान मिले हैं.

दरअसल, मामले में नयन सिंह रावत की पत्नी पुष्पा रावत की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 302 आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आज नयन सिंह रावत मर्डर केस में आरोपी रोबिन ध्यानी, बिक्रम सिंह और ललित मोहन जोशी को गिरफ्तार किया है. जिन्हें अब कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि वे सभी आपस में दोस्त थे और अक्सर साथ में ही रहते थे.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध अवस्था में मिले नयन सिंह के शव के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आरोपियों का कहना है कि नयन सिंह रावत उनके साथ किसी बात को लेकर गाली गलौज कर रहा था. जिस पर आरोपियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. जिस पर बिक्रम सिंह और रोबिन ने नयन सिंह रावत के साथ मारपीट कर दी. इसी बीच रोबिन ने तैश में आकर नयन के सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे वो लहूलुहान हो गया. नयन को घायल अवस्था में वहीं छोड़कर तीनों अपने-अपने घर चल दिए.
संबंधित खबरें पढ़ेंः संदिग्ध अवस्था में मिले नयन सिंह के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, घायल नयन रावत भी नशे की हालत में घर पहुंचा और कुंडी लगाकर लेट गया. नशे में होने की वजह से वो अस्पताल नहीं गया और स्वजनों को भी नहीं बताया. इस बीच सिर पर गहरी चोट और खून बहने से उसकी मौत हो गई. उधर, नयन की मौत के बाद उसकी पत्नी कोतवाली पहुंची और हत्या का शक जताते हुए तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने सबूत और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार तीन आरोपियों को दबोचा.

नयन रावत की पत्नी पुष्पा रावत की शिकायत पर श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें मौत का कारण सिर पर गहरी चोट है. पुलिस ने इस संबंध में आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जहां इन तीनों लोगों की गतिविधि पाई गई. जिस पर रोबिन, बिक्रम और ललित की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है. - रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक, श्रीनगर कोतवाली

Last Updated : May 9, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.