ETV Bharat / state

पौड़ी में पुलिस और परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 32 वाहनों का चालान

पौड़ी में बीरोंखाल ब्लॉक (Pauri Bironkhal Block) के सिमड़ी में ओवरलोडिंग से हुए बस हादसे के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग (Pauri Police and Transport Department) इन दिनों वाहनों की ओवरलोडिंग पर कार्रवाई कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 8:42 AM IST

पौड़ी: जिले के बीरोंखाल ब्लॉक (Pauri Bironkhal Block) के सिमड़ी में ओवरलोडिंग से हुए बस हादसे के बाद जिला व पुलिस प्रशासन अब सतर्क हो गये हैं. पुलिस द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों को जाने वाले रूटों पर बसों की सघनता से चेकिंग (roadways bus checking) की जा रही है. सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग (Pauri Police and Transport Department) इन दिनों वाहनों की ओवरलोडिंग पर कार्रवाई कर रहे हैं.

उत्तराखंड परिवहन निगम (Transport Department) की बसों में ओवरलोडिंग के आरोप लगते रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने बसों की तलाशी ली तो मामला सामने आया. जिस पर पुलिस व परिवहन विभाग ने बसों के चलान भी किये. पुलिस ने करीब तीन दर्जन वाहनों की चेकिंग (checking campaign against overloading) के बाद चालान किए. वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सहित दो बसों में टीम को ओवरलोडिंग मिली, जिस पर दोनों बसों का भी चालान (Pauri overloading action) किया गया. कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पौड़ी-बुआखाल मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान 32 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें दो बसों में क्षमता से अधिक सवारी पाई गई.
पढ़ें-पौड़ी बस हादसा: घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू

ओवरलोडिंग में एक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस भी शामिल है. इसमें तीन सवारी क्षमता से अधिक पाई गईं. जबकि जीएमओयू की बस में भी 2 सवारी अधिक थी. इसके साथ ही एक चालक का चालान ड्राइविंग करते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने पर किया गया. नो पार्किंग सहित यातायात का उल्लंघन पाए जाने पर वाहनों के चालान कर 15 हजार की राशि का संयोजन शुल्क वसूला गया. अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा.

पौड़ी: जिले के बीरोंखाल ब्लॉक (Pauri Bironkhal Block) के सिमड़ी में ओवरलोडिंग से हुए बस हादसे के बाद जिला व पुलिस प्रशासन अब सतर्क हो गये हैं. पुलिस द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों को जाने वाले रूटों पर बसों की सघनता से चेकिंग (roadways bus checking) की जा रही है. सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग (Pauri Police and Transport Department) इन दिनों वाहनों की ओवरलोडिंग पर कार्रवाई कर रहे हैं.

उत्तराखंड परिवहन निगम (Transport Department) की बसों में ओवरलोडिंग के आरोप लगते रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने बसों की तलाशी ली तो मामला सामने आया. जिस पर पुलिस व परिवहन विभाग ने बसों के चलान भी किये. पुलिस ने करीब तीन दर्जन वाहनों की चेकिंग (checking campaign against overloading) के बाद चालान किए. वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सहित दो बसों में टीम को ओवरलोडिंग मिली, जिस पर दोनों बसों का भी चालान (Pauri overloading action) किया गया. कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पौड़ी-बुआखाल मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान 32 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें दो बसों में क्षमता से अधिक सवारी पाई गई.
पढ़ें-पौड़ी बस हादसा: घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू

ओवरलोडिंग में एक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस भी शामिल है. इसमें तीन सवारी क्षमता से अधिक पाई गईं. जबकि जीएमओयू की बस में भी 2 सवारी अधिक थी. इसके साथ ही एक चालक का चालान ड्राइविंग करते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने पर किया गया. नो पार्किंग सहित यातायात का उल्लंघन पाए जाने पर वाहनों के चालान कर 15 हजार की राशि का संयोजन शुल्क वसूला गया. अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.