पौड़ीः पूरे देशभर में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. अभी भी देश में कई जगहों पर माहौल शांत नहीं हुआ है. इसी कड़ी में पौड़ी में भी कल होने वाली जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
जिले में जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देश में एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दों को लेकर अशांति का माहौल है. इसे देखते हुए जुमे की नमाज के दौरान सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः CM ने सुनी जनता की गुहार, सुसुआ नदी पर पुल निर्माण की घोषणा
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर नमाज पढ़ी जानी है. उसके आसपास सुरक्षा के पूरे इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं. अभी भी असामाजिक तत्व अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है.