पौड़ी: जिले में चल रहे शरदोत्सव 2019 के तहत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में श्रीनगर से आए कवियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. कवियों ने देश और समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर कविताओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए. कवियों ने राम मंदिर से लेकर कश्मीर मुद्दे पर अपने अपने विचार रखे.
वहीं, कुछ कवियों ने पहाड़ की पीड़ा को दर्शाते हुए पहाड़ से हो रहे पलायन के विभिन्न कारणों को अपनी कविताओं के माध्यम से बताया और उनके निवारण की गुजारिश भी की. राज्य में अतिथियों के स्वागत के लिए भी कवियों ने अपने विचार रखे.
काव्य गोष्ठी का मकसद था कि समाज में चल रहे विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए जाएं.
ये भी पढ़ें: मंत्री के आश्वासन पर माना परिवहन महासंघ, प्रस्तावित चक्काजाम किया स्थगित
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि आज युवा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए काव्य गोष्ठी में रुचि ले रहा है और वे कामयाब भी हो रहे हैं. समय-समय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है जिससे कि व्यक्तियों के विचारों का आदान-प्रदान होता रहे.