कोटद्वार: गुमखाल से द्वारीखाल जा रहा एक पिकअप वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. यह घटना सड़क पर पड़े पत्थर पर फिसलने के कारण हुई. जिसकी वजह से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को जयहरीखाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
बता दें कि द्वारीखाल में शनिवार को सड़क पर पड़े पत्थर की वजह से एक पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना के दौरान पिकअप में चार लोग सवार थे. जिसमें तीन लोग वाहन से निकल कर पहाड़ी में गिर गए. जबकि, एक शख्स वाहन के साथ खाई में चला गया. जिसके बाद रेस्क्यू कर घायलों को जयहरीखाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा दो को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री के सिंचाई सलाहकार का प्रतापनगर दौरा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
वहीं डॉक्टरों द्वारा अरमान और साहिबान की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जिनका उपचार बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चल रहा है.