श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विवि ने अपनी पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. अब की बार विवि इस परीक्षा को 8 अप्रैल को कराने जा रहा है. इसके लिए विवि ने देश भर में चार परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिसमें 1875 छात्र परीक्षा में सम्मलित होंगे. ये प्रवेश परीक्षा 43 विषयों में पीएचडी करने के इछुक छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है. इस बार दिल्ली के रामानुज कॉलेज में भी ये पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है.
सत्र 2023 24 के लिए आयोजित की जा रही इस प्रवेश परीक्षा के लिए 2502 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था. विवि ने बताया पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 1875 छात्र हिस्सा लेंगे. जिसमें से 531 छात्र गढ़वाल विवि के बिरला परिसर में प्रवेश परीक्षा देंगे, जबकि विवि के बादशाही परिसर में 82, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में 976 जबकि रामानुजम कॉलेज दिल्ली में 280 छात्र प्रवेश परीक्षा देंगे.
गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनिल कुमार नौटियाल ने बताया आयोजित हो रही पीएचडी की प्रवेश परीक्षा विवि के तीनों परिसरों की 181 सीटों, एफिलेटेड कॉलेज की 68 सीटों के लिए आयोजित करवाई जा रही है. परीक्षा 8 अप्रैल को सुबह सुबह 8 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जा रही है.
इसके लिए विवि ने चार परीक्षा केंद्र बनाए हैं. विवि की इस परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. आगे सीयूटी के लिए यूजी और पीजी के लिए भी एडमिशन किये जाने हैं. यूजी के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गयी है. पीजी के लिए 19 अप्रैल पंजीकरण की अंतिम तिथि रखी गयी है.