श्रीनगर: ट्रंचिंग ग्राउंड की जटिल प्रकिया के कारण नगर पालिका द्वारा पौड़ी-श्रीनगर हाईवे के पास कूड़े का ढेर अब बढ़ता जा रहा है. यहां एनजीटी के नियमों की धज्जियां तो उड़ ही रहीं हैं, साथ ही कूड़े को जलाए जाने से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों को भी ताक में रखा जा रहा है. जिससे शहर में कूड़े से निकलने वाली खरतनाक गैसों से बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं.
कूड़े की समस्या से परेशान स्थानीय भामा देवी का कहना है कि इस साल तीसरी बार इस कूड़े में आग लगाई गई है, जिससे उनके परिवार वह आस-पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि कई बार वह नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कूड़े का निस्तारण नहीं हो पाया है. हाईवे से गुजरने वाले लोग भी कूड़े की दुर्गंध से परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें- शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए बाबा केदार
नगर पालिका की माने तो कुछ शरारती तत्वों द्वारा जबरन कूड़े में आग लगाई जा रही है, जिससे लोग परेशान हैं. अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि अज्ञात शरारती लोगों के खिलाफ उन्होंने थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिससे शरारती लोगों को सबक मिले और कोई ऐसी हरकत दोबारा न करे.