पौड़ी: चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पहाड़ों में यातायात व्यवस्था चरमराने लगती है. जिसके कारण स्थानीय लोगों इधर-उधर भटकना पड़ता है. कुछ ऐसे ही हालात इन दिनों पौड़ी में भी देखने को मिल रहे हैं. मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली अधिकतर बसें चारधाम यात्रा पर हैं. जिसके चलते जनता को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस मामले में जीएमओयू बस सेवा पौड़ी के प्रभारी बताते हैं कि बसें नियमित रूप से 60 और 40 के अनुसार चल रही हैं.
चारधाम यात्रा के बाद लगातार वाहनों की कमी के चलते दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर बसें और टैक्सी-मैक्सी वाहन चारधाम यात्रा पर हैं. जो बसें ग्रामीण क्षेत्रों में लगी भी हैं उनके लिए भी ग्रामीणों को 2 से 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. यात्री गोविंद सिंह बताते है कि सुबह देहरादून से लेकर पौड़ी तक उन्हें काफी देर इंतजार करना पड़ा. पौड़ी पहुंचने के बाद 4 घंटे से वह वाहन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें गांव जाने के लिए वाहन नहीं मिला.
पढ़ें-जल पुरुष ने कहा पर्यावरण दिवस मनाने से नहीं होगा कुछ, परिमंडल को बचाने के लिए लेना होगा दृढ़ संकल्प
गर्मियों की छुट्टियां होने के चलते बाहर रहने वाले लोग भी अपने गांवों की ओर पहुंच रहे हैं. लेकिन गांव तक जाने वाली बसें न मिलने के कारण उन्हें भी काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है. इसके अलावा अन्य वाहन चालक भी बसों की कमी के चलते खूब चांदी काट रहे हैं. जिसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस मामले में पहले ही व्यवस्थाएं की जानी चाहिए थी.
पढ़ें-'कलम' से उत्तराखंड के लिए देखा था ये सपना, अधूरा छोड़ चले गये प्रकाश पंत
वहीं, जीएमओयू बस सेवा के पौड़ी प्रभारी इनायत हुसैन ने बताया कि परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों के बाद 60% वाहन यात्रा पर हैं. जबकि 40% वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं. उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में बसों को लेकर समस्या हो रही है उसके लिए भी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.