ETV Bharat / state

देहरादून से महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में 70 फीसदी बुकिंग फुल, फ्लाइट के लिए ढीली करनी होगी जेब - MAHAKUMBH MELA 2025

देहरादून से प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन के लिए देना होगा मात्र 510 रुपए. फ्लाइट में लगेंगे 8 से 10 हजार रुपए.

MAHAKUMBH MELA 2025
कॉन्सेप्ट इमेज (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 4:14 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून से प्रयागराज जाने वाली सभी यात्रा सेवाएं शुरू हो गई हैं. ट्रेन, बस और फ्लाइट में श्रद्धालु 13 तारीख से जाने भी शुरू हो गए हैं. हालांकि वोल्वो बस में किराया अधिक होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है, जबकि ट्रेन की 70 फीसदी सीटें पहले से ही बुक हो गई हैं.

वोल्वो बस में 2280 रुपए का टिकट: राजधानी देहरादून से राज्य सरकार ने कई सेवाओं की शुरुआत की है. इसमें साधारण बस सेवा के साथ-साथ वोल्वो सेवा भी है. साथ ही 18 जनवरी से देहरादून से प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेन की भी शुरुआत हो जाएगी. लेकिन वोल्वो बस का किराया अधिक होने की वजह से उन्हें यात्री कम मिल रहे हैं. देहरादून से चलने वाली वोल्वो में 2280 रुपए का टिकट है.

फर्स्ट AC के लिए देने होंगे 1950 रुपए: ट्रेन में अगर कोई यात्री फर्स्ट AC कोच से प्रयागराज के लिए सफर करता है, तो उसे 1950 रुपए देने होंगे, जबकि सेकंड AC के लिए उसे 1,380 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, अगर आप स्लीपर कोच में सफर करना चाहते हैं, तो उसका किराया 510 रुपए रखा गया है. ट्रेन के जनरल क्लास डिब्बे का किराया 202 रुपए है. यही कारण है कि वोल्वो बस रोजाना सुबह-शाम चल तो रही हैं, लेकिन उसमें यात्री कम जा रहे हैं. 10 जनवरी को वोल्वो से मात्र 31 यात्री गए थे. 11 जनवरी को यह संख्या 36 हो गई थी. 12 जनवरी को 32 और 13 जनवरी को वोल्बो से मात्र 14 यात्री प्रयागराज गए हैं. इसके सापेक्ष रोडवेज बस से 4 दिनों में 209 यात्री गए हैं.

फ्लाइट के लिए देने होंगे 8 हजार से 10 हजार रुपए: ग्रामीण डिपो के एजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि रोजाना देहरादून से दो बसों का संचालन किया जा रहा है. हालांकि अभी यात्रियों की संख्या कम है. वहीं देहरादून एयरपोर्ट के उपमहाप्रबंधक नितिन ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जनवरी से मार्च महीने तक हर रविवार को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर एक फ्लाइट उड़ेगी. मंगलवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज से देहरादून के लिए विमान उड़ान भरेगा. उन्होंने कहा कि पहले रविवार को 69 यात्रियों ने सफर किया है. इसका किराया 8 हजार से 10 हजार के बीच में रहेगा. वहीं अगर ट्रेन की बात की जाए तो 18 जनवरी से 23 जनवरी तक ट्रेन में देहरादून से प्रयागराज जाने के लिए लगभग 70% सीट बुक हो गई हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: राजधानी देहरादून से प्रयागराज जाने वाली सभी यात्रा सेवाएं शुरू हो गई हैं. ट्रेन, बस और फ्लाइट में श्रद्धालु 13 तारीख से जाने भी शुरू हो गए हैं. हालांकि वोल्वो बस में किराया अधिक होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है, जबकि ट्रेन की 70 फीसदी सीटें पहले से ही बुक हो गई हैं.

वोल्वो बस में 2280 रुपए का टिकट: राजधानी देहरादून से राज्य सरकार ने कई सेवाओं की शुरुआत की है. इसमें साधारण बस सेवा के साथ-साथ वोल्वो सेवा भी है. साथ ही 18 जनवरी से देहरादून से प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेन की भी शुरुआत हो जाएगी. लेकिन वोल्वो बस का किराया अधिक होने की वजह से उन्हें यात्री कम मिल रहे हैं. देहरादून से चलने वाली वोल्वो में 2280 रुपए का टिकट है.

फर्स्ट AC के लिए देने होंगे 1950 रुपए: ट्रेन में अगर कोई यात्री फर्स्ट AC कोच से प्रयागराज के लिए सफर करता है, तो उसे 1950 रुपए देने होंगे, जबकि सेकंड AC के लिए उसे 1,380 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, अगर आप स्लीपर कोच में सफर करना चाहते हैं, तो उसका किराया 510 रुपए रखा गया है. ट्रेन के जनरल क्लास डिब्बे का किराया 202 रुपए है. यही कारण है कि वोल्वो बस रोजाना सुबह-शाम चल तो रही हैं, लेकिन उसमें यात्री कम जा रहे हैं. 10 जनवरी को वोल्वो से मात्र 31 यात्री गए थे. 11 जनवरी को यह संख्या 36 हो गई थी. 12 जनवरी को 32 और 13 जनवरी को वोल्बो से मात्र 14 यात्री प्रयागराज गए हैं. इसके सापेक्ष रोडवेज बस से 4 दिनों में 209 यात्री गए हैं.

फ्लाइट के लिए देने होंगे 8 हजार से 10 हजार रुपए: ग्रामीण डिपो के एजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि रोजाना देहरादून से दो बसों का संचालन किया जा रहा है. हालांकि अभी यात्रियों की संख्या कम है. वहीं देहरादून एयरपोर्ट के उपमहाप्रबंधक नितिन ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जनवरी से मार्च महीने तक हर रविवार को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर एक फ्लाइट उड़ेगी. मंगलवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज से देहरादून के लिए विमान उड़ान भरेगा. उन्होंने कहा कि पहले रविवार को 69 यात्रियों ने सफर किया है. इसका किराया 8 हजार से 10 हजार के बीच में रहेगा. वहीं अगर ट्रेन की बात की जाए तो 18 जनवरी से 23 जनवरी तक ट्रेन में देहरादून से प्रयागराज जाने के लिए लगभग 70% सीट बुक हो गई हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.