ETV Bharat / state

श्रीनगर: पानी की समस्या से जूझ रहे पौड़ी के लोग, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

पौड़ी शहर के लोग इन दिनों पेयजल संकट से दो-चार हो रहे हैं. लोगों का आरोप है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.

water shortage
पानी की किल्लत
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 1:17 PM IST

श्रीनगर: शहर के लोगों के लिए पानी का संकट परेशानी का सबब बन रहा है. जैसे-जैसे पहाड़ी इलाकों में सर्दियां शुरू हो रही हैं, वैसे ही लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. लोगों को पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लिया जा रहा है.

ऐसे हालात तब है जब पौड़ी शहर में पानी की कमी को दूर करने के लिए श्रीनगर-पौड़ी पेयजल योजना और नानघाट पेयजल योजना बनाई गई है. इनमें सरकार ने करोड़ों रुपयों का खर्चा किया है. पौड़ी में एक से दो दिन छोड़कर ही शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति हो पा रही है. जिस कारण लोगों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.

लोगों का आरोप है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.वहीं लोगों को कई किमी पैदल चलकर पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है.

पढ़ें: कांग्रेस अगले महीने जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची, कहा- बिकाऊ नहीं टिकाऊ कैंडिडेट चाहिए

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया कि नियमित तौर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है. लेकिन कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पेयजल आपूर्ति की दिक्कत हो रही है. ऐसे क्षेत्रों में पेयजल टैंकर भिजवाकर पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही है.

श्रीनगर: शहर के लोगों के लिए पानी का संकट परेशानी का सबब बन रहा है. जैसे-जैसे पहाड़ी इलाकों में सर्दियां शुरू हो रही हैं, वैसे ही लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. लोगों को पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लिया जा रहा है.

ऐसे हालात तब है जब पौड़ी शहर में पानी की कमी को दूर करने के लिए श्रीनगर-पौड़ी पेयजल योजना और नानघाट पेयजल योजना बनाई गई है. इनमें सरकार ने करोड़ों रुपयों का खर्चा किया है. पौड़ी में एक से दो दिन छोड़कर ही शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति हो पा रही है. जिस कारण लोगों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.

लोगों का आरोप है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.वहीं लोगों को कई किमी पैदल चलकर पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है.

पढ़ें: कांग्रेस अगले महीने जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची, कहा- बिकाऊ नहीं टिकाऊ कैंडिडेट चाहिए

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया कि नियमित तौर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है. लेकिन कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पेयजल आपूर्ति की दिक्कत हो रही है. ऐसे क्षेत्रों में पेयजल टैंकर भिजवाकर पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.