पौड़ी: जिले के पाबौ ब्लॉक के कुलमोरी गांव में बीते देर सायं गुलदार ने 10 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बनाया. जिससे गुस्साएं पाबौ ब्लॉक के ग्रामीणों में नेशनल हाईवे को जाम कर अपना विरोध जाहिर किया. ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार के साथ जो अन्य गुलदार क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं, उनसे जल्द निजात दिलाने की मांग की. वहीं लोगों के विरोध को देखते हुए वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश दे दिए हैं.
गौर हो कि क्षेत्र में बढ़ रहे गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है.वहीं घटना के बाद वन विभाग की ओर से गुलदार को मारने के आदेश भी जारी कर दिए हैं और शूटरों को घटना स्थल पर भेज दिया है.पाबौ क्षेत्र बढ़ते गुलदार के आक्रमण पर वन विभाग के सुस्त रवैये को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाया.
पढ़ें-Good News: मित्र पुलिस ने उठाया शिक्षा का बीड़ा, 'भिक्षा नहीं शिक्षा दें' मुहिम की शुरुआत
ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए उपजिलाधिकारी पौड़ी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आदमखोर गुलदार को मारने के साथ साथ अन्य गुलदारों को पकड़ने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में दो महीने के अंदर यह दूसरी घटना है. वन विभाग मात्र खानापूर्ति के लिए पिंजरा लगाकर चला गया. वहीं गुलदार से खौफ से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाए कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग समय से नहीं पहुंचा. जिसके कारण पूरे क्षेत्र में आक्रोश है. गुलदार द्वारा बच्ची को निवाला बनाने की घटना के बाद आसपास के गांव के लोग भी इस घटना से काफी आक्रोशित हैं.
गुलदार दिन में भी दिखाई दे रहा है. उन्होंने जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है. वहीं उपजिलाधिकारी पौड़ी मनीष कुमार बताया कि गुलदार को मारने के आदेश के साथ-साथ एक स्कूटर को भी गांव में तैनात कर दिया है. गांव के आसपास बड़ी- बड़ी झाड़ियों के कारण गुलदार को छुपने की जगह मिल जाती है. इसलिए इन सभी झाड़ियों को साफ करवा दिया जाएगा. ताकि गुलदार गांव के पास चुपकर किसी पर हमला न करें.