पौड़ी: गिरगांव क्षेत्र के ग्रामीणों ने पेयजल और सड़क जैसी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. साथ ही ग्रामीणों ने जल्द मार्ग पर डामरीकरण की मांग की है. वहीं मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
गौर हो कि गिरगांव के ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी पौड़ी एसके बरनवाल से भी समस्याओं को लेकर मुलाकात की. ग्रामीण सतीश ने एडीएम को बताया कि गर्मी शुरू होते ही उनके क्षेत्र में पेयजल किल्लत शुरू हो गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि खेती के साथ ही मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी नहीं है. जिससे गर्मियों बढ़ने के साथ उनके समक्ष पेयजल संकट गहराने लगा है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : अनिल देशमुख को सुप्रीम कोर्ट से झटका, याचिका खारिज
वहीं, ग्रामीण गोविंद सिंह ने बताया है कि क्षेत्र में साल 2005 में सड़क बनाई गई थी, लेकिन आज तक डामरीकरण नहीं हो पाया है. जिससे लोगों में खासा रोष हैं. इस संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ लोक निर्माण विभाग को भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.