पौड़ी : बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई गांव में रविवार को गुलदार ने एक मासूम को अपना निवाला बना दिया था. जिसके बाद एक बार फिर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बीते 6 अक्टूबर को इसी गांव की रहने वाली बहादुर राखी ने अपने मासूम भाई को गुलदार के मुंह से बचाया था. हमले में राखी गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
वहीं वन विभाग ने कुछ समय चौकसी करने के बाद हालात को सामान्य समझ लिया. लेकिन रविवार को हुई घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और वह मांग कर रहे हैं कि गुलदार को मार दिया जाए ताकि लोगों में बढ़ रहे दहशत को समाप्त किया जा सके.
ये भी पढ़े : देश में अल्पसंख्यकों का हित पूरी तरह सुरक्षित
बता दें कि बीरोंखाल ब्लॉक का प्रतिनिधिमंडल आज पौड़ी पहुंचा. जहां उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बढ़ रहे गुलदार के आतंक पर काबू पाने की बात कही. अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि यह काफी चिंतनीय विषय है. जिसका जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा.
घटनास्थल पर पहुंचे डीएफओ ने जनता की मांग को देखते हुए कहा की जल्द ही कड़े फैसले लिए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में गुलदार के हमलों को रोका जा सके.