पौड़ी: पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से पौड़ी के मुख्य मंदिरों को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा. इसको लेकर सारी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से बताया कि पौड़ी आने वाले पर्यटकों को यहां के विभिन्न मंदिरों का भ्रमण एक सर्किट के रूप में करवाया जाएगा. ताकि उन्हें यहां की मान्यताओं से रूबरू कराया जा सकें.
गढ़वाल विकास निगम और पर्यटन विभाग करेगा सर्किट का निर्माण
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि जो भी व्यक्ति पौड़ी पहुंचेगा वह किंकालेश्वर, देवलगढ़,धारी देवी और कमलेश्वर मंदिर के दर्शन जरूर करेगा.
पढ़ें: पौड़ी जिला अस्पताल में टांके लगाने का धागा तक नहीं, मरीज परेशान
वहां इन मंदिरों की धार्मिक मान्यताएं और इतिहास की संपूर्ण जानकारी भी लोगों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि गढ़वाल विकास निगम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.