पौड़ी: ईंट-पत्थरों से बने मंदिर मस्जिद समेत कई अद्भुत वास्तुकला निर्माण तो आपने देखे होंगे, लेकिन माचिस की छोटी-छोटी तीलियों से बने पेचीदा वास्तुकला के नमूने शायद ही आपने देखे हों. आज हम आपको पौड़ी जिले के ऐसे ही एक शिक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने माचिस की तीलियों से केदारनाथ, ताजमहल और अयोध्या का निर्माणाधीन विश्वप्रसिद्ध राम मंदिर का नमूना बनाया है. बड़ी बात ये है कि शिक्षक अब इस मंदिर को प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित करना चाह रहे हैं. यही नहीं शिक्षक के इस हुनर को देखते हुए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है.
ये शिक्षक पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठाणी में तैनात हैं. इनका नाम पंकज सुंदरियाल (Teacher Pankaj Sundriyal Amazing handicraft) है. पंकज बच्चों को आखर ज्ञान देने के साथ-साथ अपनी हस्तशिल्प कला पर भी जमकर मेहनत करते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बूते माचिस की तीलियों से कई पेचीदा ढांचों को तैयार किया है. शिक्षक के बनाएं नमूने लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं.
पढ़ें- चारधाम यात्रियों की बढ़ी परेशानी, उत्तरकाशी में पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी
शिक्षक पंकज सुंदरियाल ने माचिस की तीलियों से बनाए गई कलाकृतियां डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे को दिखाई. इस दौरान डीएम ने उनके द्वारा हस्तशिल्प में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की. उन्होंने शिक्षक को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. डीएम ने कहा शिक्षक पंकज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की कलाकृति भेंट करने का आग्रह किया है. जिस पर पीएमओ कार्यालय से पत्राचार किया जाएगा.
पढ़ें- पलक झपकते ही खाई में समाई चोपता ऊखीमठ रोड, देखिए खतरनाक VIDEO
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम किया दर्ज: शिक्षक पंकज सुंदरियाल ने अपनी मेहनत और लगन के बूते माचिस की तीलियों से अभी तक केदारनाथ, ताजमहल, चर्च आफ नार्वे, कॉनर टावर ऑफ चाइना तथा अयोध्या के राम मंदिर के नमूने बनाये हैं. शिक्षक को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (Pankaj entered the India Book of Records) में भी जगह मिल चुकी है. उन्होंने बताया राम मंदिर के हस्तशिल्प में उन्हें करीब 1.5 लाख माचिस की तिल्लियों का इस्तेमाल किया है. साथ ही राम मंदिर की कलाकृति को बनाने में उन्हें करीब 3 साल का समय लगा.