ETV Bharat / state

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने पेशकारों की लगाई जमकर क्लास, जानिए क्यों?

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने पेशकारों की जमकर क्लास लगाई. दरअसल, विभिन्न मामलों में आरोप पत्र और अंतिम रिपोर्ट तय समय पर भेजने में पेशकार हीलाहवाली कर रहे थे. जिसके चलते कई केसों में समय पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. अब उन्होंने सीओ के पेशकारों की भी जिम्मेदारियां तय करने को कहा है.

Pauri SSP Shweta Choubey
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 10:17 PM IST

पौड़ीः एसएसपी श्वेता चौबे ने विभिन्न प्रकरणों के आरोप पत्र और अंतिम रिपोर्ट तय समय पर सीओ कार्यालय एवं कोर्ट में नहीं भेजे जाने पर पेशकारों की जमकर क्लास लगाई. एसएसपी चौबे ने जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों और उनके पेशकारों की बैठक कर तय समय पर मामलों से जुड़ी जानकारी कार्यालय एवं कोर्ट में भेजने को कहा. साथ ही कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि विभिन्न घटनाक्रमों से जुड़े मामलों पर समय से आरोप पत्र पहुंचने अनिवार्य हैं. जिससे समय पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि अब सीओ के पेशकारों की भी जिम्मेदारियां तय की जाएंगी. एसएसपी चौबे ने कहा कि आगामी एक अप्रैल से विवेचनाओं में आरोप पत्र और ई फाइलिंग से संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन ही अभियोजन कार्यालय को तय समय पर भेजने होंगे. इस प्रणाली के शुरू होते ही कई कामों में आसानी और पारदर्शिता आएगी.
ये भी पढ़ेंः कोर्ट में पांच गवाहों के बयान दर्ज, आरोपियों के वकील की याचिका खारिज

वहीं, एसएसपी श्वेता चौबे ने लंबित विभागीय और प्रारंभिक जांचों से जुड़े मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने ने ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी को कोर्ट से प्राप्त समन और वारंटों की तामील समय से कराकर कोर्ट को अवगत कराने को कहा. इस मौके पर एसएसपी चौबे ने सीएम हेल्पलाइन, मानवाधिकार आयोग, सेवा का अधिकार और सूचना अधिकार समेत अन्य माध्यमों से मिलने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं से जुड़ी जानकारियां तत्काल प्रेषित करने को कहा. साथ ही एसएसपी चौबे ने आम लोगों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए.

पौड़ीः एसएसपी श्वेता चौबे ने विभिन्न प्रकरणों के आरोप पत्र और अंतिम रिपोर्ट तय समय पर सीओ कार्यालय एवं कोर्ट में नहीं भेजे जाने पर पेशकारों की जमकर क्लास लगाई. एसएसपी चौबे ने जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों और उनके पेशकारों की बैठक कर तय समय पर मामलों से जुड़ी जानकारी कार्यालय एवं कोर्ट में भेजने को कहा. साथ ही कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि विभिन्न घटनाक्रमों से जुड़े मामलों पर समय से आरोप पत्र पहुंचने अनिवार्य हैं. जिससे समय पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि अब सीओ के पेशकारों की भी जिम्मेदारियां तय की जाएंगी. एसएसपी चौबे ने कहा कि आगामी एक अप्रैल से विवेचनाओं में आरोप पत्र और ई फाइलिंग से संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन ही अभियोजन कार्यालय को तय समय पर भेजने होंगे. इस प्रणाली के शुरू होते ही कई कामों में आसानी और पारदर्शिता आएगी.
ये भी पढ़ेंः कोर्ट में पांच गवाहों के बयान दर्ज, आरोपियों के वकील की याचिका खारिज

वहीं, एसएसपी श्वेता चौबे ने लंबित विभागीय और प्रारंभिक जांचों से जुड़े मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने ने ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी को कोर्ट से प्राप्त समन और वारंटों की तामील समय से कराकर कोर्ट को अवगत कराने को कहा. इस मौके पर एसएसपी चौबे ने सीएम हेल्पलाइन, मानवाधिकार आयोग, सेवा का अधिकार और सूचना अधिकार समेत अन्य माध्यमों से मिलने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं से जुड़ी जानकारियां तत्काल प्रेषित करने को कहा. साथ ही एसएसपी चौबे ने आम लोगों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए.

Last Updated : Mar 28, 2023, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.