पौड़ी: जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र राहुल का खेल महाकुंभ में अंडर-17 राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता चयन हुआ है. जिससे पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है. राहुल देहरादून में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रर्दशन करेंगे. वहीं राहुल ने इसका पूरा श्रेय अपने शिक्षकों को दिया है.
पढे़ं- मिराज हादसा: जन्मदिन के दिन मिली मौत की ख़बर, वायुसेना प्लेन क्रैश में देहरादून के पायलट की मौत
खेल महाकुंभ में अंडर-17 राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता चयन के बाद राहुल काफी खुशी हैं. राहुल ने इसका पूरा श्रेय अपने शिक्षकों को दिया है. व्यायाम शिक्षक संग्राम सिंह नेगी का कहना है कि राहुल पहले से ही वालीबॉल खेलने में अव्वल रहे हैं. पहले भी अन्य प्रतियोगिताओं में राहुल ने जीत हासिल की है. अंडर-17 वर्ग में पहले भी स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुका है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी समय-समय पर छात्रों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि छात्र खेल के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकें.
वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य बीएस बहुगुणा ने कहा कि ये स्कूल के लिए गौरव की बात है कि राहुल का खेल के लिए चयन हुआ है. साथ ही उन्होंने राहुल को शुभकामनाएं दी.