श्रीनगरः पौड़ी जिले के श्रीनगर महिला थाना क्षेत्र की दो युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों युवतियों के परिजनों ने पौड़ी पुलिस पर युवतियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें एक युवती हरिद्वार में नौकरी करती पाई गई. जबकि दूसरी नाबालिग लड़की हरियाणा से बरामद की गई है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दोनों युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्रीमती_श्वेता_चौबे के निर्देशन में महिला सुरक्षा के प्रति लगातार दिख रही पौड़ी पुलिस की #प्रतिबद्धता।
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पौड़ी पुलिस ने अथक प्रयासों से #गुमशुदा युवतियों को गैर प्रान्त #हरियाणा एवं #हरिद्वार से सकुशल किया #बरामद।#UKPoliceHaiSaath #UttarakhandPolice pic.twitter.com/Xpqm7ZO8Br
">वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्रीमती_श्वेता_चौबे के निर्देशन में महिला सुरक्षा के प्रति लगातार दिख रही पौड़ी पुलिस की #प्रतिबद्धता।
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) December 5, 2023
पौड़ी पुलिस ने अथक प्रयासों से #गुमशुदा युवतियों को गैर प्रान्त #हरियाणा एवं #हरिद्वार से सकुशल किया #बरामद।#UKPoliceHaiSaath #UttarakhandPolice pic.twitter.com/Xpqm7ZO8Brवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्रीमती_श्वेता_चौबे के निर्देशन में महिला सुरक्षा के प्रति लगातार दिख रही पौड़ी पुलिस की #प्रतिबद्धता।
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) December 5, 2023
पौड़ी पुलिस ने अथक प्रयासों से #गुमशुदा युवतियों को गैर प्रान्त #हरियाणा एवं #हरिद्वार से सकुशल किया #बरामद।#UKPoliceHaiSaath #UttarakhandPolice pic.twitter.com/Xpqm7ZO8Br
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर महिला सुरक्षा के प्रति महिला थाना पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद गुमशुदा युवतियों को हरियाणा और हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया है. महिला थाना अध्यक्ष संध्या नेगी ने बताया कि टिहरी गढ़वाल की एक महिला ने 27 अगस्त को सूचना दी थी कि उनकी बहन श्रीनगर से बिना बताए कहीं चली गई है. इस संदर्भ में मामला पंजीकृत किया गया था.
पुलिस को खोजबीन में युवती हरिद्वार में नौकरी करते पाई गई. जिसे हरिद्वार से वापस लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया. जबकि दूसरे मामले में 9 नवंबर को श्रीनगर के श्रीकोट से अपने चाचा के घर आई नाबालिग लड़की के गायब होने के सूचना श्रीनगर महिला थाना पुलिस को दी गई थी. मामले पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवती को गुरुग्राम, हरियाणा में बरामद किया. श्रीकोट से गायब हुई युवती के संबंध में परिजन दो बार महिला थाने का घेराव भी कर चुके थे. परिजनों का आरोप था कि पुलिस युवती को खोजने में लापरवाही बरत रही है.
ये भी पढ़ेंः लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत का एक और वीडियो वायरल, इस बार सिद्धबली बाबा मंदिर में हुई मारपीट!
थानाध्यक्ष संध्या नेगी ने बताया कि युवती को आरोपी करन कुमार पुत्र संजय लाल, निवासी ग्राम तिलणी पोस्ट सुमेरपुर, जिला रुद्रप्रयाग के साथ गुरुग्राम से बरामद किया गया है. मामले के तहत आरोपी करन नाबालिग को बहला फुसलाकर गुरुग्राम ले गया था. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपरहण सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.