ETV Bharat / state

Pauri Crooks Arrested: पौड़ी पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश, गैंगस्टर में की कार्रवाई - उत्तराखंड समाचार

पौड़ी जिले की पुलिस को दो बड़ी सफलता मिली हैं. लैंसडाउन पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी शातिर बदमाश तौफीक अहमद को पकड़ने में सफलता पाई है. थलीसैंण पुलिस ने भी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

Pauri Crooks Arrested
पौड़ी समाचार
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 4:30 PM IST

पौड़ी: पुलिस ने जनपद के दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. दोनों काफी समय से फरार थे. पुलिस ने मुताबिक एक वारंटी यूपी के अमरोहा जिले का है. दूसरा थलीसैंण निवासी है. यूपी निवासी बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. थलीसैंण निवासी बदमाश पर जान से मारने की धमकी समेत अन्य मुदकमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा इन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी श्वेता चौबे के सख्त निर्देशों के बाद जिले में वारंटियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि लैंसडाउन पुलिस द्वारा यूपी के कुआंखेडा, जिला अमरोहा निवासी वारंटी शफीक अहमद पुत्र तौफिक अहमद को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि वारंटी पर गैंगस्टर एक्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि आरोपी साल 2018 से फरार चल रहा था.

शफीक अहमद है शातिर अपराधी: उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला शफीक अहमद शातिर किस्म का अपराधी है. इस बदमाश पर उत्तर प्रदेश के थानों और चौकियों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. ये बदमाश अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता था. पौड़ी जिले की लैंसडाउन पुलिस ने आखिर इस बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. शफीक अहमद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: Chadar Gang Gangster: चादर गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, नेपाल में बेचते थे चोरी के मोबाइल

वहीं, थलीसैंण पुलिस द्वारा ग्राम कैन्यूर, थलीसैंण निवासी संदीप कुमार उर्फ किल्लू पुत्र ज्ञान सिंह को क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीते साल 2022 से फरार चल रहा था. आरोपी पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थलीसैंण सतेंद्र भंडारी, लैसडाउन के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, कांस्टेबल आदित्य गिरि, कयूम खान, देवेंद्र सिंह, नरेश कुमार शामिल थे.

पौड़ी: पुलिस ने जनपद के दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. दोनों काफी समय से फरार थे. पुलिस ने मुताबिक एक वारंटी यूपी के अमरोहा जिले का है. दूसरा थलीसैंण निवासी है. यूपी निवासी बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. थलीसैंण निवासी बदमाश पर जान से मारने की धमकी समेत अन्य मुदकमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा इन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी श्वेता चौबे के सख्त निर्देशों के बाद जिले में वारंटियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि लैंसडाउन पुलिस द्वारा यूपी के कुआंखेडा, जिला अमरोहा निवासी वारंटी शफीक अहमद पुत्र तौफिक अहमद को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि वारंटी पर गैंगस्टर एक्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि आरोपी साल 2018 से फरार चल रहा था.

शफीक अहमद है शातिर अपराधी: उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला शफीक अहमद शातिर किस्म का अपराधी है. इस बदमाश पर उत्तर प्रदेश के थानों और चौकियों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. ये बदमाश अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता था. पौड़ी जिले की लैंसडाउन पुलिस ने आखिर इस बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. शफीक अहमद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: Chadar Gang Gangster: चादर गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, नेपाल में बेचते थे चोरी के मोबाइल

वहीं, थलीसैंण पुलिस द्वारा ग्राम कैन्यूर, थलीसैंण निवासी संदीप कुमार उर्फ किल्लू पुत्र ज्ञान सिंह को क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीते साल 2022 से फरार चल रहा था. आरोपी पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थलीसैंण सतेंद्र भंडारी, लैसडाउन के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, कांस्टेबल आदित्य गिरि, कयूम खान, देवेंद्र सिंह, नरेश कुमार शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.