पौड़ी: पुलिस ने सरकारी सस्ते गल्ले के राशन में धोखाधड़ी तथा फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाने के मामले में एक ग्रेन डीलर को गिरफ्तार किया है. मामला वर्ष 2016-17 तथा 2018-20 का है, जहां पूर्ति निरीक्षक ने इस मामले में संबंधित ग्रेन डीलर के खिलाफ राजस्व क्षेत्र में तहरीर दी थी.
पौड़ी ब्लॉक के पैडुलस्यूं पट्टी के उरेगी ग्रामसभा निवासी अनूपसिंह पुत्र स्व. कृपाल सिंह ने गांव की ही एक महिला का राशन कार्ड से बेइमानी करने और सरकारी राशन को अपने प्रयोग में लाने के आरोप में जांच की. मामले में पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बडोला ने तत्कालीन ग्रेन डीलर अनूप सिंह के सारी करतूतों की जांच करते हुए 30 जून 2021 को राजस्व क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें पूर्ति निरीक्षक बडोला ने बताया कि ग्रेन डीलर ने वर्ष 2016-17 और 2018-20 में करीब तीन सालों तक राशन कार्ड बनाने में बेईमानी तथा सरकारी राशन का प्रयोग निजी रूप में किया गया है.
पढ़ें- पौड़ी से गायब हुआ नाबालिग प्रेमी जोड़ा दिल्ली से बरामद, पुलिस ने मोबाइल से की ट्रेस की लोकेशन
इस मामले में आरोपी ग्रेन डीलर के खिलाफ राजस्व पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने मामले की विवेचना करने के बाद बीते मई 2022 को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 अक्टूबर को ग्रेन डीलर को गिरफ्तार कर लिया है.