पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में लंबे समय से कूड़ा निस्तारण एक बड़ी समस्या बनी हुई थी. पालिका के पास ट्रंचिंग ग्राउंड न होने के कारण शहर का कूड़ा पौड़ी-श्रीनगर मोटरमार्ग पर डंप किया जा रहा था. वहीं, अब पालिका को कूड़े के निस्तारण के लिए स्थान मिल गया है और जल्द ही चयनित स्थान पर निर्माण कार्य शुरू होगा.
पर्यटन नगरी पौड़ी को अब जल्द ही कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिल पाएगी. नगर पालिका पौड़ी को शहर से करीब पांच किमी दूर ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए गढ़वाल वन प्रभाग की 1.007 हेक्टेअर वन भूमि 30 साल के लिए लीज पर मिली है. इस भूमि पर पालिका ट्रंचिंग ग्राउंड का निर्माण करेगी. ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ों को अलग करने के लिए कंपोस्ट पिट बनाए जाएंगे. प्लास्टिक कूड़ा को कॉम्पेक्ट करने के लिए कॉम्पेक्टर मशीन भी लगाई जाएगी. इस संबंध में पालिका और वन विभाग को शासन से पत्र भी प्राप्त हो चुका है.
ये भी पढ़ें: इस महीने के अंत तक दून पहुंच सकते हैं कोच वसीम जाफर, खिलाड़ियों से होंगे रूबरू
अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पालिका को ट्रंचिंग ग्राउंड निर्माण के लिए वन विभाग की भूमि 30 साल के लिए लीज पर मिल गई है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने भूमि को विधिवत स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने बताया कि ये 4 करोड़ 7 लाख की लागत से तैयार होगा. जिसके लिए शासन से 70 लाख की धनराशि रिलीज हो चुकी है. ट्रंचिंग ग्राउंड में एक डंपिंग यार्ड बनाया जाएगा. यार्ड में एकत्र कूड़े को अलग-अलग करने के लिए तीन सेग्रीगेशन मशीनें लगाई जाएंगी. तीन कॉम्पेक्टर मशीन, दो सेनेटर मशीन, एक ऑटो रेनिवेशन के साथ ही 8 से 10 कंपोस्ट पिट भी बनाए जाएंगे.
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यहां ट्रंचिंग ग्राउंड निर्माण के दौरान पालिका के समक्ष कुछ शर्ते भी रखी हैं. इन सभी शर्तो के अनुसार ही कार्य किया जाएगा.