पौड़ी: जनपद कल्जीखाल ब्लॉक के थापला में स्थित कांसदेव महादेव मंदिर के पुजारी राम प्रसाद का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों में मिला है. ग्रामीणों ने जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई है. वहीं, वन विभाग का कहना है कि टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. घटना स्थल और शव का परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीण अरविंद नैथानी ने जानकारी दी है कि राम प्रसाद लंबे समय से गांव के कांसदेव महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्य किया करते थे. पिछले तीन दिन से मंदिर से घंटी की आवाज नहीं आ रही थी. साथ ही मंदिर का लाउडस्पीकर भी नहीं बजाया जा रहा था. जिस पर ग्रामीणों को शंका हुई तो वह पुजारी को देखने के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिर में पुजारी के ना मिलने पर ग्रामीणों ने तलाश शुरू की. जिसके बाद मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पुजारी कर शव अधखाई स्थिति में मिला.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि की परीक्षा शुरू, कोरोना पॉजिटिव छात्रा के पहुंचने से हड़कंप
शव की स्थिति से लग रहा है कि पुजारी पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व व वन विभाग को भी दी है. रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. घटना स्थल व शव का निरीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.