ETV Bharat / state

अनिल बलूनी के सपने पर विभागों की कुंभकर्णी नींद! 4 महीने बाद भी माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम के लिए नहीं ढूंढ पाए जमीन - माउंटेन म्यूजियम के लिए भूमि की तलाश

Mountain Museum and Planetarium उत्तराखंड के सरकारी विभाग और अफसर बहुत सुस्त हैं. इसी साल अप्रैल के महीने में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले के लिए माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम निर्माण के लिए चार करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी थी. आश्चर्य की बात है कि संबंधित विभाग अभी स्थान का चयन ही नहीं कर पाए हैं.

Mountain Museum and Planetarium
श्रीनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 1:16 PM IST

माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम निर्माण के लिए जमीन की तलाश

श्रीनगर: देश के पहले माउंटेन म्यूजियम और तारामंडल निर्माण के लिए अब तक वन विभाग और पौड़ी जिला प्रशासन भूमि चिन्हीकरण की कार्रवाई पूरी नहीं कर पाये हैं. इससे इन दोनों कार्यों का पूरा मामला ठंडे बस्ते में जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है. दरअसल राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने माउंटेन म्यूजियम और तारामंडल निर्माण के लिए पूर्व में 4 करोड़ रुपए प्रारंभिक धनराशि अपनी सांसद निधि से दी थी. ताकि पौड़ी के दिन बहुर सकें. लेकिन 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी पौड़ी जिला प्रशासन के हाथ खाली हैं.

तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम पर सुस्ती: तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए अब तक भूमि चिन्हीकरण की कार्रवाई ही पूरी नही हो पाई है. इन दोनों महत्वपूर्ण संस्थानों के निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी. वहीं इस पूरे प्रोजेक्ट का खर्च सांसद अनिल बलूनी अपनी सांसद निधि व अन्य संस्थाओं की मदद से ही जुटाएंगे. लेकिन अब तक वन महकमा और जिला प्रशासन ये तक तय नहीं कर पाये हैं कि माउंटेन म्यूजियम और तारामंडल का निर्माण आखिर किया जाए तो कहां.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में बनेगा राज्य का पहला तारामंडल संस्थान, सांसद अनिल बलूनी ने दी योजना को धनराशि

अनिल बलूनी के सपने पर नहीं टूट रही विभागों की नींद: दरअसल राज्य का ये पहला और अखिल भारतीय स्तर पर एक अनूठा केंद्र होगा, जहां खगोल और भूगोल से लोग एक ही स्थान पर परिचित हो पाएंगे. लेकिन प्रशासन इस कवायद में ढिलाई बरत रहा है. जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि वन विभाग का भूमि चिन्हित करने का प्रस्ताव अपने अंतिम चरणों में है. जैसे ही भूमि का चयन शुरू होगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई को अमली जामा पहनाया जाएगा. वहीं अगर ये दोनों म्यूजियम बन जाते हैं तो उससे पौड़ी शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. इससे स्थानीय लोगों का रोजगार बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में बनने जा रहा उत्तराखंड का पहला गंगा म्यूजियम, निगम-प्रशासन तैयारियों में जुटा

माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम निर्माण के लिए जमीन की तलाश

श्रीनगर: देश के पहले माउंटेन म्यूजियम और तारामंडल निर्माण के लिए अब तक वन विभाग और पौड़ी जिला प्रशासन भूमि चिन्हीकरण की कार्रवाई पूरी नहीं कर पाये हैं. इससे इन दोनों कार्यों का पूरा मामला ठंडे बस्ते में जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है. दरअसल राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने माउंटेन म्यूजियम और तारामंडल निर्माण के लिए पूर्व में 4 करोड़ रुपए प्रारंभिक धनराशि अपनी सांसद निधि से दी थी. ताकि पौड़ी के दिन बहुर सकें. लेकिन 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी पौड़ी जिला प्रशासन के हाथ खाली हैं.

तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम पर सुस्ती: तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए अब तक भूमि चिन्हीकरण की कार्रवाई ही पूरी नही हो पाई है. इन दोनों महत्वपूर्ण संस्थानों के निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी. वहीं इस पूरे प्रोजेक्ट का खर्च सांसद अनिल बलूनी अपनी सांसद निधि व अन्य संस्थाओं की मदद से ही जुटाएंगे. लेकिन अब तक वन महकमा और जिला प्रशासन ये तक तय नहीं कर पाये हैं कि माउंटेन म्यूजियम और तारामंडल का निर्माण आखिर किया जाए तो कहां.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में बनेगा राज्य का पहला तारामंडल संस्थान, सांसद अनिल बलूनी ने दी योजना को धनराशि

अनिल बलूनी के सपने पर नहीं टूट रही विभागों की नींद: दरअसल राज्य का ये पहला और अखिल भारतीय स्तर पर एक अनूठा केंद्र होगा, जहां खगोल और भूगोल से लोग एक ही स्थान पर परिचित हो पाएंगे. लेकिन प्रशासन इस कवायद में ढिलाई बरत रहा है. जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि वन विभाग का भूमि चिन्हित करने का प्रस्ताव अपने अंतिम चरणों में है. जैसे ही भूमि का चयन शुरू होगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई को अमली जामा पहनाया जाएगा. वहीं अगर ये दोनों म्यूजियम बन जाते हैं तो उससे पौड़ी शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. इससे स्थानीय लोगों का रोजगार बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में बनने जा रहा उत्तराखंड का पहला गंगा म्यूजियम, निगम-प्रशासन तैयारियों में जुटा

Last Updated : Sep 15, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.