ETV Bharat / state

पौड़ी में CM की 204 घोषणाओं में 90 पूरी, 114 के पूरा होने का इंतजार - पौड़ी में सीडीओ ने की समीक्षा बैठक

मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पौड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Pauri
Pauri
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:45 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में सरकार की कोशिश अपनी घोषणओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतराने की है, ताकि आने वाले चुनाव में जनता को इसका लाभ मिल सके. मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पौड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट को लेकर विकास भवन सभागार बैठक आयोजित की.

बैठक में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम की घोषणा को लेकर किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. इस दौरान सीडीओ पौड़ी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित दिया कि जिन विभागों ने योजनाओं को पूरा नहीं किया गया है, वे जल्द से जल्द प्रगति लाते हुए उन योजनाओं को पूरा करें.

पढ़ें- PM मोदी से मिले तीरथ, 2022 के चुनावों की रणनीति पर भी हुई चर्चा

मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने कहा कि सीएम घोषणाओं में पौड़ी जनपद की 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 204 घोषणाएं हैं. इनमें से 90 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं. वहीं 114 घोषणाएं पूरी होनी बाकी हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी योजनाएं उनसे संबंधित हैं, उन पर जल्द से जल्द प्रगति लाते हुए उन कार्यों को पूरा किया जाए.

विभागीय अधिकारी की ओर से बताया गया है कि 50% से अधिक कार्य पूरे हो चुके हैं और जल्द ही इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.

पौड़ी एसएसपी ने किया सम्मानित
पौड़ी एसएसपी ने किया सम्मानित

पौड़ी एसएसपी ने किया सम्मानित

कोरोना काल में बेहतर सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका ने सम्मानित किया. श्रीनगर में एसएसपी ने पुलिस के दो अधिकारियों और दो जवानों को एसएसपी पौड़ी ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया.

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में महिला थाना प्रभारी बीके सैनी, सएसआई रणवीर रमोला, कांन्स्टेबल अनुज और कांस्टेबल मनोज भट्ट हैं. इस दौरान एसएसपी पी रेणुका ने कहा कि जन सेवा पुलिस की प्राथमिकता है. आगे भी पुलिस अधिकारीयों से इसी तरह के कार्य की उम्मीद है.

पौड़ी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में सरकार की कोशिश अपनी घोषणओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतराने की है, ताकि आने वाले चुनाव में जनता को इसका लाभ मिल सके. मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पौड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट को लेकर विकास भवन सभागार बैठक आयोजित की.

बैठक में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम की घोषणा को लेकर किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. इस दौरान सीडीओ पौड़ी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित दिया कि जिन विभागों ने योजनाओं को पूरा नहीं किया गया है, वे जल्द से जल्द प्रगति लाते हुए उन योजनाओं को पूरा करें.

पढ़ें- PM मोदी से मिले तीरथ, 2022 के चुनावों की रणनीति पर भी हुई चर्चा

मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने कहा कि सीएम घोषणाओं में पौड़ी जनपद की 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 204 घोषणाएं हैं. इनमें से 90 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं. वहीं 114 घोषणाएं पूरी होनी बाकी हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी योजनाएं उनसे संबंधित हैं, उन पर जल्द से जल्द प्रगति लाते हुए उन कार्यों को पूरा किया जाए.

विभागीय अधिकारी की ओर से बताया गया है कि 50% से अधिक कार्य पूरे हो चुके हैं और जल्द ही इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.

पौड़ी एसएसपी ने किया सम्मानित
पौड़ी एसएसपी ने किया सम्मानित

पौड़ी एसएसपी ने किया सम्मानित

कोरोना काल में बेहतर सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका ने सम्मानित किया. श्रीनगर में एसएसपी ने पुलिस के दो अधिकारियों और दो जवानों को एसएसपी पौड़ी ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया.

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में महिला थाना प्रभारी बीके सैनी, सएसआई रणवीर रमोला, कांन्स्टेबल अनुज और कांस्टेबल मनोज भट्ट हैं. इस दौरान एसएसपी पी रेणुका ने कहा कि जन सेवा पुलिस की प्राथमिकता है. आगे भी पुलिस अधिकारीयों से इसी तरह के कार्य की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.