ETV Bharat / state

पौड़ी बस अड्डे में शौचालय पर लटके ताले, यात्रियों को हो रही परेशानी - Chaos in Municipality Pauri

नए बस अड्डे के ग्राउंड फ्लोर पर नए सुलभ शौचालय का निर्माण हो रखा है लेकिन, उस पर भी पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते ताले लटके पड़े हैं. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

No toilet facility in Pauri bus stand
नगर पालिका पौड़ी में अव्यवस्थाएं .
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:33 AM IST

पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में हजारों की तादाद में यात्री पहुंचते हैं. ऐसे में पौड़ी बस अड्डे पर शौचालय की व्यावस्था न होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बस अड्डे के निर्माण के समय पालिका ने पुराने शौचालय को तुड़वा दिया था. साथ ही नए बस अड्डे के ग्राउंड फ्लोर पर नए सुलभ शौचालय का निर्माण भी करवाया लेकिन, उस पर भी पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते ताले लटके पड़े हैं. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

पौड़ी बस अड्डे पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था न होने से राहगीरों समेत बाहर से आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने एक अस्थायी महिला शौचालय का निर्माण करवाया था, जिस पर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर भी आपत्ति जताई थी.

पौड़ी बस अड्डे में शौचालय पर लटके ताले.

पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानिए अपने शहर का तापमान

स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि पालिका प्रशासन को पौड़ी बस अड्डे पर जल्द शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए, ताकि यहां आने वाले यात्रियों को परेशानियों से दो चार न होना पड़े. वहीं, पालिका प्रशासन का कहना है कि जल्द बस अड्डे पर शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.

पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में हजारों की तादाद में यात्री पहुंचते हैं. ऐसे में पौड़ी बस अड्डे पर शौचालय की व्यावस्था न होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बस अड्डे के निर्माण के समय पालिका ने पुराने शौचालय को तुड़वा दिया था. साथ ही नए बस अड्डे के ग्राउंड फ्लोर पर नए सुलभ शौचालय का निर्माण भी करवाया लेकिन, उस पर भी पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते ताले लटके पड़े हैं. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

पौड़ी बस अड्डे पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था न होने से राहगीरों समेत बाहर से आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने एक अस्थायी महिला शौचालय का निर्माण करवाया था, जिस पर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर भी आपत्ति जताई थी.

पौड़ी बस अड्डे में शौचालय पर लटके ताले.

पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानिए अपने शहर का तापमान

स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि पालिका प्रशासन को पौड़ी बस अड्डे पर जल्द शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए, ताकि यहां आने वाले यात्रियों को परेशानियों से दो चार न होना पड़े. वहीं, पालिका प्रशासन का कहना है कि जल्द बस अड्डे पर शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.