ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मानदेय भुगतान न होने से पर्यावरण मित्र खफा, लड़खड़ाई सफाई व्यवस्था - मुख्यमंत्री की घोषणा

Srinagar Paryavaran Mitra Protest श्रीनगर में मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप मानदेय भुगतान नहीं होने से आउटसोर्स पर्यावरण मित्र मुखर हैं. जिस कारण शहर के घरों से कूड़ा उठान कार्य प्रभावित रहा.सहायक नगर आयुक्त रवि राज बंगारी का कहना कि जल्द कर्मियों के वेतन की समस्या को दूर कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2023, 12:37 PM IST

श्रीनगर: नगर निगम कार्यालय परिसर में आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप सफाई कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. साथ ही एक संस्थान में सेवारत होने के बावजूद एक समान कार्य के लिए एक समान मानदेय नहीं दिया जा रहा है. कर्मियों ने मांगों का समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है. वही श्रीनगर में पर्यवारण मित्रों की इस हड़ताल से डोर टू डोर कूड़ा उठान पर ब्रेक लग गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

धरने पर बैठे पर्यावरण मित्रों ने प्रदर्शन और नारेबाजी कर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मानदेय दिए जाने व अवशेष वेतन का भुगतान किए जाने की मांग की. इस मौके पर रोहित कुमार, हरिओम, रंजीत व विकास ने कहा कि आउटसोर्स के माध्यम से नगर निगम श्रीनगर में 36 पर्यावरण मित्र सेवारत हैं. इन कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीते तीन साल से समस्त आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों के ईपीएफ व ईएसआई का लेखा-जोखा भी नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें-कृषि सहायकों ने की समान कार्य समान वेतन की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

जबकि समस्त कर्मचारी एक समान सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन उन्हें भुगतान अलग-अलग किया जाता है. जो किसी भी तरह न्याय संगत नहीं है. वहीं सहायक नगर आयुक्त रवि राज बंगारी का कहना कि सभी आउटसोर्स कर्मी स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के कर्मी हैं. इस संबंध में फर्म को नोटिस भेजा गया है. जल्द कर्मियों के वेतन की समस्या को दूर कर दी जाएगी.

श्रीनगर: नगर निगम कार्यालय परिसर में आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप सफाई कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. साथ ही एक संस्थान में सेवारत होने के बावजूद एक समान कार्य के लिए एक समान मानदेय नहीं दिया जा रहा है. कर्मियों ने मांगों का समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है. वही श्रीनगर में पर्यवारण मित्रों की इस हड़ताल से डोर टू डोर कूड़ा उठान पर ब्रेक लग गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

धरने पर बैठे पर्यावरण मित्रों ने प्रदर्शन और नारेबाजी कर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मानदेय दिए जाने व अवशेष वेतन का भुगतान किए जाने की मांग की. इस मौके पर रोहित कुमार, हरिओम, रंजीत व विकास ने कहा कि आउटसोर्स के माध्यम से नगर निगम श्रीनगर में 36 पर्यावरण मित्र सेवारत हैं. इन कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीते तीन साल से समस्त आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों के ईपीएफ व ईएसआई का लेखा-जोखा भी नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें-कृषि सहायकों ने की समान कार्य समान वेतन की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

जबकि समस्त कर्मचारी एक समान सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन उन्हें भुगतान अलग-अलग किया जाता है. जो किसी भी तरह न्याय संगत नहीं है. वहीं सहायक नगर आयुक्त रवि राज बंगारी का कहना कि सभी आउटसोर्स कर्मी स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के कर्मी हैं. इस संबंध में फर्म को नोटिस भेजा गया है. जल्द कर्मियों के वेतन की समस्या को दूर कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.