ETV Bharat / state

कांग्रेस की बैठक में चले चप्पल-जूते, महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हुआ बवाल - Shoes and slippers walked in the review meeting of Congress

शुक्रवार को पौड़ी में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच जूते-चप्पल भी चले. बताया जा रहा है एक कार्यकर्ता ने महिला कार्यकर्ता पर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद हंगामा हुआ.

pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:56 PM IST

पौड़ीः जिला पंचायत सभागार पौड़ी में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गई. आलम ये रहा कि कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई और जूते-चप्पल भी चले. हंगामा तब शुरू हुआ जब एक कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी की. ये पूरी घटना कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के सामने हुई.

शुक्रवार को पौड़ी जिला पंचायत सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक आहुत की गई. बैठक पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखल विधानसभा सीटों की समीक्षा को लेकर थी. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बूथ स्तरीय समीक्षा पर चर्चा शुरू की. इस दौरान जिले के कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद पर लंबे समय से बदलाव नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. तभी इस बीच बैठक में अचानक हंगामा होने लगा.

कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जूतमपैजार

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के कार्यक्रम में हुआ हंगामा, PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर हरीश बोले- उन्हें थैंक्यू कहूंगा

जानकारी के मुताबिक नाराजगी के बीच बैठक में एक कार्यकर्ता ने महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी. इससे महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गईं. उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और खुब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता के साथ हाथापाई शुरू कर दी.

बैठक में कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और एक दूसरे पर जूते-चप्पल फेंकने लगे. इस बीच एक महिला कार्यकर्ता अचानक मेज पर खड़ी हुई कुछ कार्यकर्ताओं पर जूता फेंका. स्थिति बिगड़ती देख बिंद्रा ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की, लेकिन हंगामा जारी रहा. इसके बाद बिंद्रा कुछ देर के लिए बैठक से बाहर चले गए. वहीं, मामले पर पत्रकारों के सवाल पर बिंद्रा मामले को मामूली रूप करार देते नजर आए.

पौड़ीः जिला पंचायत सभागार पौड़ी में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गई. आलम ये रहा कि कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई और जूते-चप्पल भी चले. हंगामा तब शुरू हुआ जब एक कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी की. ये पूरी घटना कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के सामने हुई.

शुक्रवार को पौड़ी जिला पंचायत सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक आहुत की गई. बैठक पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखल विधानसभा सीटों की समीक्षा को लेकर थी. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बूथ स्तरीय समीक्षा पर चर्चा शुरू की. इस दौरान जिले के कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद पर लंबे समय से बदलाव नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. तभी इस बीच बैठक में अचानक हंगामा होने लगा.

कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जूतमपैजार

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के कार्यक्रम में हुआ हंगामा, PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर हरीश बोले- उन्हें थैंक्यू कहूंगा

जानकारी के मुताबिक नाराजगी के बीच बैठक में एक कार्यकर्ता ने महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी. इससे महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गईं. उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और खुब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता के साथ हाथापाई शुरू कर दी.

बैठक में कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और एक दूसरे पर जूते-चप्पल फेंकने लगे. इस बीच एक महिला कार्यकर्ता अचानक मेज पर खड़ी हुई कुछ कार्यकर्ताओं पर जूता फेंका. स्थिति बिगड़ती देख बिंद्रा ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की, लेकिन हंगामा जारी रहा. इसके बाद बिंद्रा कुछ देर के लिए बैठक से बाहर चले गए. वहीं, मामले पर पत्रकारों के सवाल पर बिंद्रा मामले को मामूली रूप करार देते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.