पौड़ी: पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन पौड़ी की तरफ से नवंबर में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए ट्रायल साहसिक खेलों का ट्रायल शुरू हो गया है. जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से बताया गया कि साहसिक खेलों और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पौड़ी जनपद में अपना एयर स्ट्रिप तैयार किया गया है. जिसके शुभारंभ से पहले ट्रायल किया जा रहा है.
![Adventure Activity Festival in Pauri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pau-03-paragliders-begin-trial-uk10017_25092020165638_2509f_1601033198_49.jpg)
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नवंबर माह में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा. जिसमे एयर स्पोर्ट्स में 100 से अधिक पायलट प्रतिभाग करेंगे. पौड़ी जनपद के अपने पैरामोटर की लैंडिंग के साथ ही एयरो स्पोर्ट्स की संभावनाओं को भी पंख लगेंगे.
ये भी पढ़ें: कृषि विधेयक विरोध: 28 सितंबर को राजभवन तक मार्च निकालेगी कांग्रेस
इसी क्रम में शुक्रवार को एक पैराग्लाइडर देहरादून से 1 घंटे 30 मिनट में पौड़ी पहुंचा. इस एडवेंचर इवेंट में देश के कोने कोने से लगभग 100 से अधिक पैराग्लाइर शिरकत करेंगे. ऐसे में हिमाचल, पिथौरागढ़ के बाद अब पौड़ी में साहसिक खेलों को अलग पहचान मिलेगी. इस आयोजन के बाद चारधाम और लैंसडाउन आने वाले पर्यटकों को यहां पर माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग, एंगलिंग, कयाकिंग आदि की प्रतियोगिताए भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी.