ETV Bharat / state

पौड़ी: नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगाये आरोप गंभीर आरोप - Pabau Panchayat Election

पाबौ की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत पर 2 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दबाव डालकर मतदान करवाने का आरोप लगाया है. क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है. नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ने भी आरोपों का खंडन करते हुए मानहानि का दावा करने की बात कही.

पाबौ की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगाये आरोप
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 5:06 PM IST

पौड़ी: पाबौ ब्लॉक की दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीते दिनों हुए चुनाव के मामले में शिकायत की. इन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में उनसे डरा-धमकाकर मतदान करवाया गया. अब ये दोनों सदस्य अपने मत को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने पौड़ी पहुंचकर इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ये विपक्षियों की उन्हें बदनाम करने की एक चाल है.

पाबौ की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगाये आरोप

पाबौ की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने सभी पक्ष से मतदान करने की अपील की थी. उनके पक्ष में बहुत कम लोग थे लेकिन मतदान के दिन उनके पक्ष में ही मतदान हुआ. जिसके बाद उन्हें जीत हासिल हुई. जिसके कुछ दिनों बाद दो क्षेत्र पंचायतों सदस्यों की ओर से जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया गया. जिसमें उन पर दबाव डालकर मतदान करवाये जाने की बात कही गई.

पढ़ें-REALITY CHECK: बच्चों के लिए बाल दिवस का मतलब सरप्राइज पार्टी

ब्लॉक प्रमुख ने कहा अगर किसी सदस्य पद मतदान के लिए दबाव डाला गया था तो उसी समय जिलाधिकारी को मामले की जानकारी दे सकता था. ऐसे में जीत के बाद शिकायत करना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है. रजनी रावत ने कहा कि ये उनके विरोधियों की चाल है और उनकी छवि धूमिल की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे इस तरह का कार्य करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा पेश करेंगी.

पौड़ी: पाबौ ब्लॉक की दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीते दिनों हुए चुनाव के मामले में शिकायत की. इन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में उनसे डरा-धमकाकर मतदान करवाया गया. अब ये दोनों सदस्य अपने मत को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने पौड़ी पहुंचकर इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ये विपक्षियों की उन्हें बदनाम करने की एक चाल है.

पाबौ की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगाये आरोप

पाबौ की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने सभी पक्ष से मतदान करने की अपील की थी. उनके पक्ष में बहुत कम लोग थे लेकिन मतदान के दिन उनके पक्ष में ही मतदान हुआ. जिसके बाद उन्हें जीत हासिल हुई. जिसके कुछ दिनों बाद दो क्षेत्र पंचायतों सदस्यों की ओर से जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया गया. जिसमें उन पर दबाव डालकर मतदान करवाये जाने की बात कही गई.

पढ़ें-REALITY CHECK: बच्चों के लिए बाल दिवस का मतलब सरप्राइज पार्टी

ब्लॉक प्रमुख ने कहा अगर किसी सदस्य पद मतदान के लिए दबाव डाला गया था तो उसी समय जिलाधिकारी को मामले की जानकारी दे सकता था. ऐसे में जीत के बाद शिकायत करना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है. रजनी रावत ने कहा कि ये उनके विरोधियों की चाल है और उनकी छवि धूमिल की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे इस तरह का कार्य करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा पेश करेंगी.

Intro:पौड़ी के पाबौ ब्लॉक की दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचकर आरोप लगाया था कि उनकी ओर से उन्हें डरा धमका कर मतदान करवाया गया था और वह अपने मतदान को नष्ट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रजनी रावत आज पौड़ी पहुंची जहां उन्होंने अपना स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि विपक्षियों की ओर से उनकी और उनके परिवार की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है और जो भी लोग ऐसा काम कर रहे हैं इसको लेकर न्यायालय के समक्ष जाएंगे और उनके खिलाफ मानहानि का दावा भी करेंगे।


Body:पाबौ की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान सभी को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की थी और उनके पक्ष में बहुत कम लोग थे लेकिन मतदान के दिन उनके पक्ष में मतदान हुआ और उन्हें जीत हासिल हुई जीत हासिल होने के कुछ दिन बाद दो क्षेत्र पंचायतों की ओर से जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया कि उन्हें दबाव डालकर मतदान करवाया गया। बताया कि मतदान के दिन उनकी ओर से क्षेत्र पंचायतों पर दबाव डलवाया जाता तो उसकी शिकायत उन्हें मतदान से पूर्व या मतदान के दिन जिलाधिकारी को कर सकते थे। हार मिलने के बाद विपक्ष की ओर से दोनों क्षेत्र पंचायत का सहारा लेकर उनकी छवी को खराब करने की कोशिश की जा रही है।


Conclusion:रजनी रावत ने कहा कि विपक्षियों की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी ओर से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डरा धमकाकर मतदान करवाया गया लेकिन यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं और वह जल्द ही इस मामले को लेकर न्यायालय के समक्ष जाएंगे और जो भी लोग उनकी और उनके परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ मानहानि का दावा पेश करेंगे उन्होंने कहा कि इस मामले को बेवजह तूल देने का प्रयास किया जा रहा है या क्षेत्र के विकास के लिए सही नहीं है जब क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने विवेक से मतदान कर लिया है और परिणाम आने के कुछ दिन बाद इस मामले को तूल देने का काम किया जा रहा है।
बाईट-रजनी रावत(नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पाबौ )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.