पौड़ी: पाबौ ब्लॉक की दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीते दिनों हुए चुनाव के मामले में शिकायत की. इन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में उनसे डरा-धमकाकर मतदान करवाया गया. अब ये दोनों सदस्य अपने मत को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने पौड़ी पहुंचकर इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ये विपक्षियों की उन्हें बदनाम करने की एक चाल है.
पाबौ की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने सभी पक्ष से मतदान करने की अपील की थी. उनके पक्ष में बहुत कम लोग थे लेकिन मतदान के दिन उनके पक्ष में ही मतदान हुआ. जिसके बाद उन्हें जीत हासिल हुई. जिसके कुछ दिनों बाद दो क्षेत्र पंचायतों सदस्यों की ओर से जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया गया. जिसमें उन पर दबाव डालकर मतदान करवाये जाने की बात कही गई.
पढ़ें-REALITY CHECK: बच्चों के लिए बाल दिवस का मतलब सरप्राइज पार्टी
ब्लॉक प्रमुख ने कहा अगर किसी सदस्य पद मतदान के लिए दबाव डाला गया था तो उसी समय जिलाधिकारी को मामले की जानकारी दे सकता था. ऐसे में जीत के बाद शिकायत करना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है. रजनी रावत ने कहा कि ये उनके विरोधियों की चाल है और उनकी छवि धूमिल की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे इस तरह का कार्य करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा पेश करेंगी.