कोटद्वारः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 अक्टूबर को देर शाम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. कई ब्लॉक की मतदान पार्टियां तो देर रात तक स्ट्रांग रूम में पहुंच गईं थी लेकिन द्वारीखाल, यमकेश्वर, जहरीखाल जैसे ब्लॉकों से दूरस्थ क्षेत्रों में गई कई मतदान पार्टियां शानिवार को स्ट्रांग रूम में पहुंचाई गईं. 5 ब्लॉकों के 1,446 विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद हो गया. अब इन प्रत्याशियों को 21 अक्टूबर का तक अपने भाग्य के फैसले का इंतजार है. कई प्रत्याशी बेचैन हैं, तो कई प्रत्याशियों के चेहरे पर रौनक है.
दुगड्डा ब्लॉक का स्ट्रांग रूम अब सुरक्षाकर्मियों के हवाले सौंप दिया गया है. सभी कर्मचारियों ने स्ट्रांग रूम में मत पेटियां को रखकर स्ट्रांग रूम को सील कर दिया. 21 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी.
यह भी पढ़ेंः खेल महाकुंभ-2019 के लिए शासन ने कसी कमर, नवंबर के पहले सप्ताह से होगा आगाज
बता दें कि द्वितीय चरण में द्वारीखाल, यमकेश्वर, दुगड्डा, एकेस्वर, जयहरीखाल में नोडल प्रभारी के अनुसार 85,831 महिला व पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान महिला मतदाता 44,767 थी और पुरुष मतदाता 410 64 थे. अगर बात करें तो द्वितीय चरण के मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने मतदान के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया.