पौड़ी: जिला मुख्यालय की नगर पालिका में ठेकेदार प्रथा से नाराज आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इस मौके पर पर्यावरण मित्रों ने पालिका कार्यालय के सामने धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया. कहा कि ठेकेदारी प्रथा बंद नहीं हो जाने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा.
उधर पालिका के स्वच्छकार संघ ने पर्यावरण मित्रों की मांग को जायज बताते हुए उन्हें समर्थन दिया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आउटसोर्स पर्यावरण मित्र नगर पालिका कार्यालय के प्रांगण में जमा हुए. जहां उन्होंने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सूरज ने कहा कि पालिका की ओर से सफाई कार्याें के लिए ठेकेदारी प्रथा शुरू की है. जिसमें ठेकेदार की मनमानी व उसकी ओर से दिए जाने वाले मानदेय पर भरण पोषण करना पड़ रहा है, जो पर्यावरण मित्रों के हित में नहीं है. कहा कि जब तक यह प्रथा बंद नहीं होगी, तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा. संघ ने सभी पर्यावरण मित्रों को पहले की तरह कार्यों पर रखे जाने मांग उठाई है.
पढ़ें-सफाई कर्मचारियों ने निकाली शव यात्रा, सीएम की घोषणा का पालन नहीं होने से नाराज
वहीं स्वच्छकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण घाघट ने कहा कि पर्यावरण मित्रों के आंदोलन को संघ का नैतिक समर्थन है. उन्होंने कहा पर्यावरण मित्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द ठोस समाधान नहीं किए जाने पर नियमित सफाई कर्मचारी भी आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल करने वालो में पर्यावरण मित्र दीपा देवी, विशाखा देवी, रेनू देवी, कविता, रीना, सोनी, अंकुश, अमित, शिवानंद, विकास होरीलाल, विकास शिवचरण, सुरेंद्र आदि शामिल रहे.वहीं पर्यावरण मित्रों की हड़ताल के चलते पहले दिन शहर का कूड़ा उठान नहीं हो पाया.