ETV Bharat / state

पौड़ी में बोलेरो नयार नदी में गिरी, एक की मौत - सतपुली में सड़क हादसा

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार शाम को सड़क हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई थी.

पौड़ी में बोलेरो नयार नदी
पौड़ी में बोलेरो नयार नदी
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 10:08 PM IST

पौड़ी में बोलेरो नयार नदी में गिरी

पौड़ी: सतपुली तहसील क्षेत्र में मंगलवार 21 मार्च को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो गाड़ी पहाड़ी से सीधे 300 मीटर नीचे खाई में नयार नदी में समा गई. इस हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक ये हादसा सतपुली-चमासूधार मोटर मार्ग पर पुल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग सतपुली से चमासूधार की ओर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण खो गया और बोलेरो सीधे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और नयार नदी में समा गई. राहगिरों ने हादसे की सूचना राजस्व प्रशासन को दी, जिस पर राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
पढ़ें- उत्तराखंड में बिगड़े मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाई, बारिश और ओलावृष्टि से तैयार फसल हुई बर्बाद

टीम ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया और फिर उन्हें 108 की मदद से सतपुली के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चमासूधार निवासी चेतन उर्फ प्रेम बल्लभ पुत्र भैरवदत्त को मृत घोषित कर दिया, जबकि घटना में चमासू गाड निवासी अरविंद नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद नेगी को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि वाहन चालक रोजमर्रा की तरह अपना काम समाप्त कर घर की ओर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में वो सड़क हादसे का शिकार हो गया. अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पौड़ी में बोलेरो नयार नदी में गिरी

पौड़ी: सतपुली तहसील क्षेत्र में मंगलवार 21 मार्च को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो गाड़ी पहाड़ी से सीधे 300 मीटर नीचे खाई में नयार नदी में समा गई. इस हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक ये हादसा सतपुली-चमासूधार मोटर मार्ग पर पुल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग सतपुली से चमासूधार की ओर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण खो गया और बोलेरो सीधे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और नयार नदी में समा गई. राहगिरों ने हादसे की सूचना राजस्व प्रशासन को दी, जिस पर राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
पढ़ें- उत्तराखंड में बिगड़े मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाई, बारिश और ओलावृष्टि से तैयार फसल हुई बर्बाद

टीम ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया और फिर उन्हें 108 की मदद से सतपुली के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चमासूधार निवासी चेतन उर्फ प्रेम बल्लभ पुत्र भैरवदत्त को मृत घोषित कर दिया, जबकि घटना में चमासू गाड निवासी अरविंद नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद नेगी को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि वाहन चालक रोजमर्रा की तरह अपना काम समाप्त कर घर की ओर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में वो सड़क हादसे का शिकार हो गया. अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.