कोटद्वार: मंंगलवार को फतेपुर-लैंसडाउन मार्ग पर टोलबार मोहरा नौगांव के लिए बन रही निर्माणाधीन पुलिया टूट गई थी. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार घायलों को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया था. आज इन चार घायलों में से दो को डॉक्टर ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है. जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें- 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत
बता दें कि फतेपुर लैंसडौन मार्ग पर टोलबार-मोहरा-नौगांव सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा था. जहां 30 से 35 मजदूर कार्य कर रहे थे, मंगलवार शाम करीब 6 बजे अचानक पुलिया टूट गयी, जिससे पुलिया पर कार्य कर रहे मजदूर नाले में गिर गये. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि 4 मजदूर घायल हो गये.
घायलों को 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया, जहां पर दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. जबकि दो मजदूरों का उपचार जारी है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है.