ETV Bharat / state

कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में एक बच्ची में कोरोना की पुष्टि

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 12:46 PM IST

कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में एक किशोरी (13) में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

corona
corona

कोटद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. वहीं, कोटद्वार में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में एक लड़की (13) में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. बता दें कि, वर्तमान समय में आमजन कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाह हो गये हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड में कक्षा 6वीं से आठवीं तक के स्कूल भी खुले, पहले दिन रही 20% उपस्थिति

जानकारी के मुताबिक, किशोरी को बीती 30 अगस्त को बुखार की शिकायत पर कोटद्वार बेस अस्पताल में बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया था. अस्पताल प्रशासन ने कोरोना के लक्षणों को देखकर बच्ची का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया. अस्पताल के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बच्ची की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. इससे पहले भी एक मामला 12 जुलाई को आया था. उन्होंने आमजन से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.

आपको बता दें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार ने बीती 2 अगस्त से कक्षा 9 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया था. जिसके बाद कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं. अब ऐसे में प्रदेश सरकार का स्कूल खोलने का फैसला कितना सही और गलत है ये आने वाला समय ही बता सकता है.

कोटद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. वहीं, कोटद्वार में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में एक लड़की (13) में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. बता दें कि, वर्तमान समय में आमजन कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाह हो गये हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड में कक्षा 6वीं से आठवीं तक के स्कूल भी खुले, पहले दिन रही 20% उपस्थिति

जानकारी के मुताबिक, किशोरी को बीती 30 अगस्त को बुखार की शिकायत पर कोटद्वार बेस अस्पताल में बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया था. अस्पताल प्रशासन ने कोरोना के लक्षणों को देखकर बच्ची का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया. अस्पताल के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बच्ची की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. इससे पहले भी एक मामला 12 जुलाई को आया था. उन्होंने आमजन से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.

आपको बता दें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार ने बीती 2 अगस्त से कक्षा 9 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया था. जिसके बाद कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं. अब ऐसे में प्रदेश सरकार का स्कूल खोलने का फैसला कितना सही और गलत है ये आने वाला समय ही बता सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.