पौड़ी: जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहा हैं. जिसमें अब ओएलएक्स कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है. लगातार ऑनलाइन खरीददारी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रहा है. जिसमें कंपनियां अधिकतर पुराने सामान को सस्ता दिखाकर लोगों को झांसे में ले रही है. हालांकि, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई अपनी व्यक्तिगत खातों की जानकारी साझा न करें.
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन के बाद से जिले में अब तक ऑनलाइन ठगी के दो मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि, ठगी के मामलों में पुलिस को 30 शिकायतें मिली थी. जिनके आधार पर 1 लाख 77 हजार 685 रुपए लोगों के खातों में वापस कराये गए.
सीओ पौड़ी वंदना वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार संज्ञान में आ रहे हैं. अधिकतर मामले ओएलएक्स से संबंधित है. इसमें लोगों को पुरानी सस्ती स्कूटी व अन्य सामान देने की बात कही जा रही है. जिससे की लोग झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. अभी किसी भी व्यक्ति की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गयी है, लेकिन जनता का सतर्क रहना भी जरूरी है. जैसे ही कोई मामला पंजीकृत होता है तो उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : तोता घाटी पर तेजी से चल रहा हिल कटिंग का काम, जल्द शुरू होगी आवाजाही
सीओ ने लोगों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन साइट पर अपने खातों की जानकारी साझा न करें. सर्तकता से ही ऑनलाइन ठगी से बचा जा सकता है. ऐसे में कोई भी ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले हर पहलु को अच्छी तरह से जांच लें.