श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (एचएनबी) केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों कैंपस में दीपावली के अवकाश के बाद स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. पीजी कक्षाओं के संचालन की समीक्षा के बाद स्नातक स्तर पर भी ऑफलाइन पठन-पाठन का निर्णय लिया जाएगा.
गढ़वाल विवि की विद्या परिषद (एसी) की ऑनलाइन बैठक कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में 23 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि वर्तमान में पीएचडी शोध छात्रों की कक्षाओं के साथ ही स्नातकोत्तर प्रयोगात्मक कक्षाओं के लिए परिसरों को खोला गया है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अन्य पाठ्यक्रमों के लिए परिसर खोला जा सकता है.
पढ़ें- सीएम का चंपावत दौरा: आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने पहुंचे धामी, पूरी मदद का भरोसा
तय किया गया कि दीपावली के अवकाश के बाद पीजी पाठ्यक्रमों की ऑफलाइन मोड में पढ़ाई के लिए परिसर को खोल दिया जाएगा. बाकी कक्षाओं के संचालन के लिए बाद में समीक्षा की जाएगी. पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजन से पूर्व रिक्त सीटों का विवरण विवि को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा सकें. बैठक में 37 पीएचडी डिग्री अवॉर्ड की गई. बैठक में बताया गया कि विवि का दीक्षांत समारोह पूर्व की भांति एक दिसंबर को होगा. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री को निमंत्रण पत्र भेजा गया है.