श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में कोरोना के कारण बंद हुई कक्षाएं अब ऑफलाइन होने लगीं हैं. इसकी शुरुआत विश्वविद्यालय ने पहले पीजी से की और अब यूजी की क्लासेस भी ऑफलाइन करने का फैसला लिया है. थर्ड सेमेस्टर की सभी कक्षाएं 13 नवंबर यानी कल से ऑफलाइन शुरू हो जाएंगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें, पिछले दो सालों से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे, जिसमें काफी तकनीकी खामियां आ रही थी. विश्वविद्यालय के आधिकांश छात्र ग्रामीण थे, जिसके कारण नेटवर्क की खराबी के चलते पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी. ऐसे में अब नए आदेश के मुताबिक थर्ड सेमेस्टर के छात्रों की सभी कक्षाएं ऑफलाइन कर दी गयी हैं.
पढ़ें- ये क्या! खंडूड़ी को भूले बहुगुणा, बोले- BJP में रिपीट की परंपरा नहीं, क्या धामी नहीं बनेगे अगले CM?
विश्वविद्यालय के आदेश के बाद पौड़ी, टिहरी और श्रीनगर के छात्र ऑफलाइन कक्षाएं ज्वाइन करेंगे. इसके साथ-साथ विवि द्वारा एमपीएड ओर बीपीएड के प्रवेश परिणामों की घोषणा भी कर दी गयी है. जिन छात्रों ने एडमिशन के लिए परीक्षा दी थी, वे छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.