श्रीनगर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रीनगर में कोविड टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर के कोविड सैंपल लिए गए. महिला थाना, कोतवाली श्रीनगर, सीओ दफ्तर, सहित दमकल विभाग के कर्मियों सहित पुलिस अधिकारियों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जल्द ही इनकी कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी.
बता दें कि, देश में कोरोना से निपटने के लिए कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी को लेकर श्रीनगर में भी टेस्टिंग के लिए ब्लॉक स्तरीय टीम का गठन किया गया है. जो कोरोना वॉरियर का टेस्टिंग सैंपल ले रही है. इसी के चलते बुधवार को नगरपालिका श्रीनगर के 80 कर्मियों का सैंपल लिया गया. वहीं आज पुलिस विभाग के 100 से अधिक कर्मियों और पुलिस अधिकारियों के सैंपल लिए गए.
पढ़ें- ये भी पढ़े: चारधाम यात्रा 2020: पहले दिन 422 श्रद्धालुओं के किये चारधाम के दर्शन
नोडल अधिकारी अभिजीत राठी ने बताया गया कि प्रथम चरण में कोरोना वॉरियर के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिससे पता चल सके कि कोविड-19 की नगर में क्या स्थिति है. उन्होंने बताया कि हर दिन टीम 200 सैंपल एकत्र करेगी. उत्तराखंड में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,947 पहुंच चुकी है. जिसमें से 2,344 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 41 मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है.