पौड़ी: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कोटद्वार थाना क्षेत्र के 6 अभियुक्तों को जिला बदर कर दिया है. साथ ही जनपद के अन्य संभावित लोगों को शांति भंग के नोटिस भी दिए हैं.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस के बरनवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए आज जनपद के 6 अभियुक्तों को जिला बदर कर दिया गया है. जिनमें राजन उर्फ़ रोनाल्डो निवासी आम पड़ाव को 6 महीने , तीरथ सिंह निवासी सिंबलचौड़ को 5 महीने, राहुल टम्टा निवासी शिवपुर डिग्री कॉलेज को 3 महीने, मोहित रावत निवासी रतनपुर को 3 महीने, सोनदेव निवासी गिवाई को 5 महीने और दीपक रावत निवासी झूलाबस्ती को 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है.
साथ ही जनपद के संभावित लोग जो चुनाव के दौरान शांति भंग का प्रयास कर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उन्हें भी शांति भंग में नोटिस भेज दिए गए है.