श्रीनगर: चारधाम यात्रा का केंद्र कहे जाने वाला श्रीनगर गढ़वाल इन दिनों कैश की समस्या से जूझ रहा है. नगर क्षेत्र के एटीएम में कैश न होने से चारधाम यात्रियों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, बदरीनाथ धाम का मुख्य पड़ाव और गढ़वाल का केंद्र बिंदु होने के चलते यात्री यहां रुकते हैं. शहर भर में दो दर्जन से ज्यादा एटीएम हैं, लेकिन कैश नहीं होने से बंद पड़े हुए हैं. सिर्फ एक-दो एटीएम से पैसे निकल रहें हैं और दोपहर होने तक पैसे समाप्त हो जाते हैं.
पढ़ें- अल्मोड़ा में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक, अबतक 1087 लोग बने शिकार
यात्रियों का कहना है कि उनके पास कैश खत्म हो गया है और एटीएम में भी कैश नहीं है, जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.